विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2012

फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव : ओलॉन्ड से पिछड़े सरकोजी, दूसरा चरण 6 मई को

फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव : ओलॉन्ड से पिछड़े सरकोजी, दूसरा चरण 6 मई को
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में सोशलिस्ट उम्मीदवार फ्रॉन्सवा ओलॉन्ड ने मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को मात दे दी है, हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। दोनों अब 6 मई को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में आमने-सामने होंगे।

कई मतदान एजेंसियों की ओर से एकत्र किए गए नमूनों के मुताबिक ओलॉन्ड को पहले चरण में 28 से 30 फीसदी मत मिले हैं, वहीं सरकोजी को 24 से 27.5 फीसदी मत मिले हैं। आधिकारिक आंकड़े सभी बड़े मतदान केंद्रों के बंद हो जाने तक सामने नहीं आएंगे, हालांकि रुझानों से स्थिति स्पष्ट है और सरकोजी के प्रचार मुख्यालय के लोगों ने इस्तीफा दे दिया है।

सोशलिस्ट प्रवक्ता ऑरेली फिलिपेती ने नतीजों का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘पहले दौरे में अच्छी कामयाबी मिली है।’’ मतदान में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार अति दक्षिणपंथी मारीन लीपें को 17 से 20 फीसदी मत मिले हैं। चुनाव में कुल 10 उम्मीदवार हैं। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के दौर के मतदान के लिए मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी। चुनाव में फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी का भविष्य दांव पर लगा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
France Elections, France Presidential Polls, Francois Hollande, Nicolas Sarkozy फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव, निकोलस सरकोजी, फ्रांकोइस होलांदे, फ्रॉन्सवा ओलॉन्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com