
स्पेंसर स्टोन (फाइल फोटो)
पेरिस:
फ्रांस की एक रेल में लोगों को बचाने वाले स्पेंसर स्टोन को चाकू मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्टोन ने अगस्त में आतंकवादी हमले की कोशिश को नाकाम करके यात्रियों की रक्षा की थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया राज्य की राजधानी सैक्रामेंन्टो में आठ अक्टूबर को स्टोन को तीन बार चाकू मारने वाले 28 वर्षीय जेम्स ट्रॉन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
हमले के मामले में कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई है। जांचकर्ताओं को पता चला है कि हमलावर पेरिस की ट्रेन में इस अगस्त आतंकवादी हमले की कोशिश को नाकाम करने वाले स्टोन को नहीं जानते थे।
स्टोन, नेशनल गार्ड्समैन एलेक स्कार्लटोस और कॉलेज छात्र एंथनी सैडलर ने जिस समय इस्लामी उग्रवादी अयूब अल-खज्जानी से मुकाबला किया उस समय वे यूरोप में छुट्टियां मना रहे थे।
खज्जानी के पास क्लशनिकोव राइफल, पिस्तौल और एक बॉक्स कटर भी था। अल-खज्जानी से मुकाबले के दौरान स्टोन की गर्दन पर चाकू से चोट लगी थी और उसका एक अंगूठा बुरी तरह कट गया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया राज्य की राजधानी सैक्रामेंन्टो में आठ अक्टूबर को स्टोन को तीन बार चाकू मारने वाले 28 वर्षीय जेम्स ट्रॉन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
हमले के मामले में कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई है। जांचकर्ताओं को पता चला है कि हमलावर पेरिस की ट्रेन में इस अगस्त आतंकवादी हमले की कोशिश को नाकाम करने वाले स्टोन को नहीं जानते थे।
स्टोन, नेशनल गार्ड्समैन एलेक स्कार्लटोस और कॉलेज छात्र एंथनी सैडलर ने जिस समय इस्लामी उग्रवादी अयूब अल-खज्जानी से मुकाबला किया उस समय वे यूरोप में छुट्टियां मना रहे थे।
खज्जानी के पास क्लशनिकोव राइफल, पिस्तौल और एक बॉक्स कटर भी था। अल-खज्जानी से मुकाबले के दौरान स्टोन की गर्दन पर चाकू से चोट लगी थी और उसका एक अंगूठा बुरी तरह कट गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं