यूनान में प्रदर्शन करते लोग (फाइल फोटो)
पेरिस:
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने मंगलवार को कहा कि यूनान के साथ कर्ज समझौते की वापसी का दरवाजा खुला है लेकिन दोनों ने कहा कि यूनान को गंभीर और स्पष्ट प्रस्ताव लाना चाहिए।
ओलांद ने कहा कि वार्ता के लिए दरवाजा खुला है और अब यह एलेक्सि सिप्रास की सरकार पर है कि गंभीर, विश्वसनीय प्रस्ताव लाएं जिससे यूरोजोन में बने रहने की उनकी इच्छा निर्णायक कार्यक्रम के तौर पर सामने आए। मर्केल के साथ पेरिस में बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मैं तथ्य पर जोर दे रहा हूं कि वक्त बीतता जा रहा है और तुरंत कदम उठाने की जरूरत है यूनान और यूरोप के लिए।
मर्केल ने भी ओलांद के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि कर्ज संकट हल करने के लिए आगे बातचीत का दरवाजा खुला है, लेकिन कहा कि नए राहत पैकेज के लिए फिर से वार्ता को लेकर शर्तें पूरी नहीं हुई हैं।
ओलांद ने कहा कि वार्ता के लिए दरवाजा खुला है और अब यह एलेक्सि सिप्रास की सरकार पर है कि गंभीर, विश्वसनीय प्रस्ताव लाएं जिससे यूरोजोन में बने रहने की उनकी इच्छा निर्णायक कार्यक्रम के तौर पर सामने आए। मर्केल के साथ पेरिस में बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मैं तथ्य पर जोर दे रहा हूं कि वक्त बीतता जा रहा है और तुरंत कदम उठाने की जरूरत है यूनान और यूरोप के लिए।
मर्केल ने भी ओलांद के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि कर्ज संकट हल करने के लिए आगे बातचीत का दरवाजा खुला है, लेकिन कहा कि नए राहत पैकेज के लिए फिर से वार्ता को लेकर शर्तें पूरी नहीं हुई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूनान आर्थिक संकट, यूनान, फ्रांस, जर्मनी, कर्ज संकट, प्रस्ताव, राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, चांसलर एंजेला मर्केल, Greece Crisis, Greece, France, Germany, Debt Crisis, Offer, President Franswa Oland, Chancellor Angela Merkel