विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2025

फॉक्स न्यूज के होस्ट पीट हेगसेथ चुने गए अमेरिकी रक्षा सचिव

अमेरिका के अगले रक्षा सचिव फॉक्स न्यूज़ के मशहूर होस्ट पीट हेगसेथ होंगे. जो कि इराक और अफगानिस्तान युद्ध पर विश्लेषण की वजह से काफी चर्चा में रहे हैं.

फॉक्स न्यूज के होस्ट पीट हेगसेथ चुने गए अमेरिकी रक्षा सचिव
फॉक्स न्यूज होस्ट पीट हेगसेथ
वॉशिंगटन:

अमेरिका में फॉक्स न्यूज़ के मशहूर होस्ट पीट हेगसेथ (Pete Hegseth) को रक्षा सचिव चुन लिया गया है. अमेरिकी सीनेट रक्षा सचिव के लिए फॉक्स न्यूज के पूर्व होस्ट पीटर हेगसेथ के नाम की पुष्टि कर दी है, जबकि उनके विरोधियों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चुने गए व्यक्ति के पास इस बड़े पद के लिए बिल्कुल भी अनुभव नहीं है और साथ ही उनका शराब पीने और घरेलू हिंसा का परेशान करने वाला इतिहास रहा है.

पीट हेगसेथ को रक्षा सचिव चुनने के लिए वोटिंग हुई. तीन रिपब्लिकन सीनेटरों ने रक्षा सचिव के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प की पसंद के खिलाफ मतदान किया, नतीजतन मुकाबला 50-50 पर टाई हुआ. जिसके लिए जेडी वेंस को निर्णायक वोट करना पड़ा. 44 वर्षीय हेगसेथ एक पूर्व आर्मी नेशनल गार्ड अधिकारी हैं, जिन्होंने हाल ही में फॉक्स न्यूज के लिए को-होस्ट के रूप में काम किया था - जो ट्रम्प के पसंदीदा टेलीविजन चैनलों में से एक है.

हेगेसेथ का क्यों हो रहा विरोध

हेगसेथ को रक्षा सचिव के लिए उचित नहीं माना जा रहा था. उन्होंने कभी ऐसे किसी बड़े संगठन का नेतृत्व नहीं किया है. उन्होंने नेशनल गार्ड में मेजर के रूप में काम किया, लेकिन हाल ही में वो ट्रंप-फ्रेंडली फॉक्स न्यूज पर होस्ट के रूप में अपने काम के लिए अधिक जाने जाते हैं. उन पर ज्यादा शराब पीने की आदत और अपनी दूसरी पत्नी के प्रति अपमानजनक व्यवहार के आरोपों और यौन उत्पीड़न के बारे में कई आरोप उजागर हुए. 

हेगसेथ ने आरोपों से झाड़ा पल्ला

हालांकि हेगसेथ ने किसी भी गलत काम से इनकार किया और वहीं ट्रंप ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि पीट एक बहुत ही अच्छे आदमी हैं. हेगसेथ ने अमेरिकी सेना को अधिक घातक बनाने की आवश्यकता पर आक्रामक तरीके से जोर दिया है. उन्होंने महिलाओं को सेना में प्रवेश करने में मदद करने के लिए मानकों को कम करने पर तवज्जों दी है. अपने ऊपर लगे आरोपों को उन्होंने बदनाम करने वाला बताया है, साथ ही कहा है कि अगर पेंटागन का प्रमुख बनने की पुष्टि हो जाती है तो वे शराब पीना बंद कर देंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com