विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2018

मिस्र ने 2015 में हुए बम हमले के दोषी चार आतंकवादियों को फांसी दी

इस हमले में सैन्य अकादमी के तीन छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि छह अन्य घायल हो गए थे.

मिस्र ने 2015 में हुए बम हमले के दोषी चार आतंकवादियों को फांसी दी
प्रतीकात्मक तस्वीर.
काहिरा: मिस्र में 2015 में एक बम हमले के आरोप में एक सैन्य न्यायाधिकरण द्वारा दोषी ठहराए गए चार इस्लामी आतंकवादियों को फांसी दे दी गई. इस हमले में सैन्य अकादमी के तीन छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि छह अन्य घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें : मिस्र : पूर्व राष्ट्रपति मोरसी को 40 साल जेल की सजा, मुस्लिम ब्रदरहुड के छह सदस्‍यों की फांसी बरकरार

यह हमला कफ्र अल-शेख में एक स्टेडियम के बाहर हुआ था जब सैन्य कैडेट वापस अकादमी जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. आतंकवादियों को अलेक्जेंड्रिया शहर की एक जेल में मंगलवार को फांसी की सजा दी गई. इसके साथ ही पिछले हफ्ते के दौरान 19 आतंकवादियों को फांसी की सजा दी जा चुकी है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में 3 आतंकवादियों को फांसी दी गई : सेना

अधिकारियों ने 26 दिसंबर को 15 आतंकवादियों को मौत की सजा दी थी. सिनाई में 2013 में एक सैन्य चौकी पर हुए हमले के सिलसिले में सैन्य अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई थी. सिनाई में लंबे समय से विद्रोही गतिविधियां होती रही हैं. इस हमले में नौ लोगों की मौत हुई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com