विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2012

भारत-पाक सीमा पर सुरंग का भेद पता करने को तेजी से चल रही है खुदाई

जम्मू: जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में भारत पाकिस्तान सीमा पर मिली 400 मीटर लंबी सुरंग का भेद पता करने के लिए खुदाई तेजी से चल रही है और नई दिल्ली से वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल इस सुरंग का निरीक्षण करने के लिए वहां पहुंचेगा।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) भारत-पाकिस्तान सीमा की ओर जाने वाली इस सुरंग के उद्गम का पता लगाने के लिए बुलडोजर और लोगों की मदद ले रहा है।

बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अभियान काफी तेजी से चल रहा है। पाकिस्तान की ओर से भारत में आने वाली इस सुरंग का भेद पता करने के लिए ज्यादा बुलडोजर एवं लोग लगे हुए हैं। पूरी सुरंग को खोदने में समय लगेगा।’

नई दिल्ली से वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल इस सीमापार सुरंग का निरीक्षण करने रविवार को वहां पहुंचेगा।

बीएसएफ अधिकारी ने कहा, ‘हमने अपने पाकिस्तानी समकक्ष पाकिस्तान रेंजर्स के साथ अबतक सुरंग मिलने का मुद्दा नहीं उठाया है।’ उन्होंने कहा कि पहले खुदाई हो जाए।

प्रशासन को शनिवार को सांबा जिल में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप पाकिस्तान से भारत की ओर 400 मीटर एक सुरंग मिली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाक सीमा, Indo-Pak Border, सुरंग, Tunnel, खुदाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com