अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, वह पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे. अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति के रूप में कार्टर ने कई सफलताएं अपने नाम की, जिनमें कैंप डेविड समझौते जैसी सफलताएं भी शामिल हैं. जॉर्जिया के एक छोटे से शहर से अमेरिका के सर्वोच्च पद पर पहुंचने की यात्रा बिलकुल आसान नहीं थी. बावजूद इसके उस यात्रा को उन्होंने न सिर्फ आसान बनाया बल्कि आगे आने वालों के लिए कार्टर एक महान विरासत भी छोड़ गए हैं.
कार्टर फरवरी 2023 के मध्य से जॉर्जिया के प्लेन्स स्थित अपने घर पर ही चिकित्सकीय देखरेख में थे. प्लेन्स में ही उनका जन्म हुआ था और जॉर्जिया के गवर्नर बनने और व्हाइट हाउस की दौड़ से पहले मूंगफली का खेत चलाते थे.
मेरे पिता हर किसी के लिए नायक थे : चिप कार्टर
पूर्व राष्ट्रपति के बेटे चिप कार्टर ने बयान में कहा, "मेरे पिता न केवल मेरे लिए बल्कि शांति, मानवाधिकार और निःस्वार्थ प्रेम में विश्वास करने वाले हर किसी के लिए नायक थे."
कार्टर सबसे उम्रदराज जीवित पूर्व अमेरिकी नेता और देश के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले राष्ट्रपति थे.
अपने कार्यकाल के दौरान कार्टर ने मानवाधिकारों और सामाजिक न्याय को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने इजरायल और मिस्र के बीच कैंप डेविड समझौते की मध्यस्थता की.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के जीवन की महत्वपूर्ण तारीख
- 1 अक्टूबर 1924: जिमी कार्टर का जन्म जॉर्जिया के छोटे से शहर प्लेन्स में हुआ
- 1946: यूएस नेवल एकेडमी से ग्रेजुएशन
- 7 जुलाई, 1946: स्नातक स्तर की पढ़ाई के तुरंत बाद रोजलिन कार्टर से शादी
- 1970: जॉर्जिया के गवर्नर निर्वाचित हुए. जनवरी 1971 से जनवरी 1975 तक उस कार्यालय में काम करते रहे, जब उनका व्हाइट हाउस अभियान तेज गति से आगे बढ़ रहा था.
- 2 नवंबर 1976: राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन निवर्तमान गेराल्ड फोर्ड को हराया
- 20 जनवरी 1977: अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया
- 17 सितंबर, 1978: कार्टर की मध्यस्थता में कैंप डेविड समझौते पर हस्ताक्षर, जिससे इजरायल और मिस्र के बीच शांति संधि हुई.
- नवंबर 1980: राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार रोनाल्ड रीगन से हार
- 20 जनवरी, 1981: रीगन की जीत के बाद कार्यालय छोड़ा
- 1982: कार्टर सेंटर की स्थापना, एक गैर-सरकारी संगठन जो संघर्ष समाधान और स्वास्थ्य पहल पर ध्यान केंद्रित करता है
- 2002: नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया
- 29 दिसंबर 2024: 100 वर्ष की आयु में जॉर्जिया के प्लेन्स में अपने घर पर निधन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं