एलेक्सिस सिप्रास (फाइल फोटो)
एथेंस:
ग्रीस के करिश्माई कट्टर वाम नेता एलेक्सिस सिप्रास को उनके प्रतिद्वंद्वी मुख्य विपक्षी कंजर्वेटिव के खिलाफ कड़े चुनावी मुकाबले में संकटग्रस्त देश का प्रमुख बनने के लिए दूसरी बार जनादेश हासिल हुआ।
मतों की एक-चौथाई गिनती के साथ ही वामपंथी सीरिजा पार्टी को कंजर्वेटिव के 28 प्रतिशत के मुकाबले अनुमानित बढ़त 35 प्रतिशत से कहीं अधिक मत हासिल हुए। इस जीत के साथ न्यू डेमोक्रेसी पार्टी के नेता वैंगेलिस मीमाराकिस को हार स्वीकारनी पड़ी।
उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि सीरिजा के सिप्रास पहले स्थान पर हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं। इससे पहले सिप्रास ने ऐलान किया कि सत्ता में पहली बार सात महीने के उथल-पुथल भरे माहौल के बाद संकट का सामना कर रही अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने और सुधार करने के लिए दूसरा जनादेश पाने को लेकर वह आश्वस्त हैं।
मतों की एक-चौथाई गिनती के साथ ही वामपंथी सीरिजा पार्टी को कंजर्वेटिव के 28 प्रतिशत के मुकाबले अनुमानित बढ़त 35 प्रतिशत से कहीं अधिक मत हासिल हुए। इस जीत के साथ न्यू डेमोक्रेसी पार्टी के नेता वैंगेलिस मीमाराकिस को हार स्वीकारनी पड़ी।
उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि सीरिजा के सिप्रास पहले स्थान पर हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं। इससे पहले सिप्रास ने ऐलान किया कि सत्ता में पहली बार सात महीने के उथल-पुथल भरे माहौल के बाद संकट का सामना कर रही अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने और सुधार करने के लिए दूसरा जनादेश पाने को लेकर वह आश्वस्त हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ग्रीस चुनाव, यूनान, एलेक्सिस सिप्रास, Greece Elections, Greek Prime Minister, Alexis Tsipras, Syriza Party