विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2022

पूर्व पाक पीएम इमरान खान की हत्या की अफवाह तेज, हाई एलर्ट पर एजेंसियां और सिक्योरिटी

इस्लामाबाद पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान के बानी गाला में संभावित आगमन के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और  हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि,  इस्लामाबाद पुलिस को इमरान खान की टीम की ओर से वापसी की कोई पुष्ट खबर नहीं मिली है.

पूर्व पाक पीएम इमरान खान की हत्या की अफवाह तेज, हाई एलर्ट पर एजेंसियां और सिक्योरिटी
इस्लामाबाद में धारा 144 लागू
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की हत्या की साजिश रचने की अफवाहों के बीच इस्लामाबाद पुलिस विभाग ने शहर के बानी गाला से सटे इलाकों में सुरक्षा मुस्तैद कर एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा है. इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि शहर में पहले ही धारा 144 को लागू कर दिया गया है और साथ ही सभाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी.

इस्लामाबाद पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा पाकिस्तान PTI के अध्यक्ष इमरान खान के बानी गाला में संभावित आगमन के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और साथ ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि,  इस्लामाबाद पुलिस को इमरान की टीम की ओर से वापसी की कोई पुष्ट खबर नहीं मिली है. इस्लामाबाद पुलिस के अनुसार, सुरक्षा प्रभाग ने बानी गाला में विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं. इस्लामाबाद में फिलहाल धारा 144 लागू है और किसी भी सभा की इजाजत नहीं है.

पुलिस ने कहा, "कानून के मुताबिक इमरान खान को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी और इमरान खान की सुरक्षा टीमों से भी पारस्परिक सहयोग की उम्मीद है. " वहीं इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी ने कहा कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख को कुछ होता है, तो इसे पाकिस्तान पर हमला माना जाएगा. ऐसा करने वाले को बहुत पछतावा होगा. "फवाद चौधरी ने पहले कहा था कि पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान रविवार को इस्लामाबाद आ रहे हैं.

चौधरी ने अप्रैल में कहा था कि देश की प्रतिभूति एजेंसियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या के लिए 'साजिश' की सूचना दी है. पाकिस्तानी अखबार डॉन ने उनके हवाले से कहा, "इन खबरों के बाद सरकार के फैसले के मुताबिक प्रधानमंत्री की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. "पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फैसल वावदा ने भी इसी तरह के दावे किए थे कि "देश को बेचने" से इनकार करने पर पाकिस्तानी पीएम की हत्या की साजिश रची गई थी.

ये भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण: सियोल

प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश का जिक्र करते हुए वावड़ा ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की जान को खतरा है उन्होंने आगे कहा कि खान को इस्लामाबाद के परेड मैदान में अपनी रैली के दौरान बुलेटप्रूफ चश्मे का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई थी. डॉन ने वावदा के हवाले से कहा, "लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने कहा कि मेरी मौत तब आएगी जब अल्लाह चाहेगा. इसके बारे में चिंता न करें."

VIDEO: श्रीलंका के पीएम ने NDTV से कहा, "मदद के लिए भारत को धन्यवाद देना चाहूंगा"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com