विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2014

देरी को लेकर पाक के पूर्व गृहमंत्री को नाराज यात्रियों ने विमान में सवार नहीं होने दिया

कराची:

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक विमान पर सवार नाराज यात्रियों ने विमान के निर्धारित उड़ान समय में दो घंटे से ज्यादा की देरी के लिए पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक और पीएमएल-एन के एक हिन्दू सांसद को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें विमान में चढ़ने से रोक दिया।

कराची से इस्लामाबाद जाने वाले पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के उड़ान संख्या पीके-370 को उड़ान भरने में सोमवार को ढाई घंटे से ज्यादा की देर हुई, क्योंकि यह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सीनेटर मलिक और नेशनल एसेंबली के सदस्य डॉ. रमेश कुमार मकवानी के पहुंचने का इंतजार कर रहा था। जब वे वहां पहुंचे, तो यात्रियों ने उन्हें विमान में सवार होने से रोक दिया।

स्थानीय मडिया में बार-बार दिखाए गए एक वीडियो क्लिप में दिखा कि यात्री मलिक पर चिल्ला रहे थे और यात्रियों के इस कदम के बाद उन्हें तेजी से वापस जाते दिखाया गया।

क्लिप में एक यात्री को कहते सुना गया, मलिक साहब, अफसोस है। आपको वापस जाना चाहिए। आपको इन यात्रियों से माफी मांगनी चाहिए। आपको खुद पर शर्मिंदा होना चाहिए। आपकी वजह से 250 यात्रियों को परेशान होना पड़ा। यह आपकी गलती है जनाब। उन्होंने कहा, मलिक साहब, अब आप मंत्री नहीं रहे। और अगर आप हैं, भी तो हमें अब इसकी कोई परवाह नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रहमान मलिक, पूर्व पाकिस्तानी गृहमंत्री, कराची एयरपोर्ट, पीआईए, Rehman Malik, Former Pakistan Minister, PIA, Karachi Airport
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com