विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2012

अमेरिकी हवाई अड्डे पर पाक के पूर्व मंत्री हिरासत में

ह्यूस्टन: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री शेख रशीद को लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और मुंबई हमलों के मुख्य षडयंत्रकारी हाफिज सईद के साथ संबंधों की आशंका में ह्यूस्टन हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया।

'अवामी मुस्लिम लीग ऑफ पाकिस्तान' के 67 वर्षीय नेता रशीद लश्कर-ए-तैयबा की तरफ झुकाव के लिए जाने जाते हैं। उन्हें बुधवार शाम अमीरात की एक उड़ान से यहां पहुंचते ही हिरासत में ले लिया गया और पांच घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि रशीद को सईद के साथ संबंधों के संदेह में हिरासत में लिया गया। समझा जाता है कि वह अमेरिका में रह रहे अपने समर्थकों के साथ बैठकों में भाग लेने वाला था। अमेरिका के घरेलू सुरक्षा विभाग से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो पाया।

पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान ने पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास को पूर्व मंत्री की मदद करने के लिए कहा जिसके बाद रशीद को रिहा कर दिया गया। खबर में कहा गया है कि रहमान के निर्देश के बाद, ह्यूस्टन स्थित पाकिस्तान के वाणिज्य महादूत अकील नदीम आव्रजन अधिकारियों से बातचीत करने के लिए हवाई अड्डे पहुंचे। फिर पांच घंटे की पूछताछ के बाद पूर्व मंत्री को हवाई अड्डे से जाने दिया गया।

रशीद ने हाल ही में 'देफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल' द्वारा आयोजित रैलियों और बैठकों में भाग लिया था। यह काउंसिल जमात-उद-दावा के प्रमुख सईद द्वारा बनाए गए चरमपंथी और कट्टरपंथी समूहों का गठबंधन है। वह रैलियों और संवाददाता सम्मेलनों में सईद के साथ रहे, जहां दोनों ने भारत और अमेरिका के खिलाफ बयान दिए। रशीद 2006 से 2008 तक पाकिस्तान में रेलमंत्री थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shaikh Rashid, Pak Minister Detained In USA, शेख राशिद, अमेरिका में पाकिस्तानी मंत्री गिरफ्तार, पाकिस्तानी मंत्री हिरासत में
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com