विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला नैंसी रीगन का निधन, जानें उनके बारे में

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला नैंसी रीगन का निधन, जानें उनके बारे में
नैंसी रीगन (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन: अमेरिकी की पूर्व प्रथम महिला नैंसी रीगन का रविवार को लॉस एंजेलिस में उनके घर में निधन हो गया। वह 94 वर्ष की थी। उनके कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें कैलिफोर्निया में रोनाल्ड रीगन प्रेजिडेंशियल लाइब्रेरी में उनके पति रोनाल्ड विल्सन रीगन के बगल में ही दफनाया जाएगा।

रोनाल्ड रीगन की जून 2004 में मौत हो गई थी। नैंसी के अंतिम संस्कार से पहले उन्हें लोगों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लाइब्रेरी में रखा जाएगा।

वॉइट हाउस ने रविवार को नैंसी के निधन पर बयान जारी किया जिसमें अल्जाइमर शोध में उनकी भूमिका की सराहना की गई। वर्ष 1994 में रोनाल्ड रीगन को अल्जाइमर होने के बाद वह इसके शोध में जुट गई थी।

नैंसी रीगन का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। वह 1940 और 1950 के दशक में हॉलीवुड में अपनी अभिनय करियर के दौरान शोहरत की बुलंदियों पर पहुंची।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com