विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उसे इसकी कोई जानकारी नहीं कि इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) भारत केंद्रित किसी बैठक का आयोजन कर रहा है. मंत्रालय ने कश्मीर पर ऐसी कोई बैठक आयोजित किए जाने के बारे में खबरों को ‘पूरी तरह से अटकल' करार दिया. विदेश मंत्रालय की ओर से यह बात मीडिया में ये खबरें आने के बाद कही गई जिनमें दावा किया गया था कि सऊदी अरब ने अपने विदेश मंत्री शहजादे फैसल बिन फरहान के माध्यम से पाकिस्तान को अवगत कराया है कि वह कश्मीर मुद्दे पर बैठक बुलाने की योजना बना रहा है.
ब्रिटेन की जेल में बढ़ाई गई नीरव मोदी की न्यायिक हिरासत, अब 30 जनवरी को होगी पेशी
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा था कि इस्लामाबाद चाहता है कि कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति पर चर्चा के लिए OIL के विदेश मंत्रियों की बैठक जल्द बुलाई जाए. इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कश्मीर पर OIL की किसी संभावित बैठक को लेकर मीडिया की खबरों को खारिज करते हुए कहा, ‘ये खबरें पूरी तरह से अटकलें हैं. मुझे लगता है कि ये खबरें मूल रूप से पाकिस्तान से आ रही हैं कि बैठक आयोजित की जा रही है. इस समय हमें भारत से संबंधित किसी भी मामले पर OIL की ऐसी किसी भी बैठक के बारे में जानकारी नहीं है.'
जश्न के दौरान महिला ने जबरन खींचा पोप का हाथ तो मारा थप्पड़, वायरल हुआ Video
कुमार ने कहा, ‘यदि आप पाकिस्तान के बयान को देखें तो उसने कहा है कि यह परिकल्पित है. वे परिकल्पित, योजना आदि शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान का इस पर कोई बयान आया है कि यह हो रही है.' उन्होंने कहा कि OIL की विदेश मंत्रियों की बैठक हर साल होती है और इस साल भी होगी. कुमार ने कहा, 'देखते हैं. मैं कहना चाहूंगा कि हमें OIL द्वारा भारत केंद्रित किसी बैठक के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है.'