विज्ञापन

डी गुकेश से अनन्या पांडे तक- Forbes 30 Under 30 Asia में भारत का दबदबा, कुल 300 में से 94 भारतीय

Forbes 30 Under 30 Asia, 2025: भारत के बाद, लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 32 सम्मान (नाम) मिले, जबकि चीन को 30, जापान को 25 और दक्षिण कोरिया को 23 सम्मान मिले.

डी गुकेश से अनन्या पांडे तक- Forbes 30 Under 30 Asia में भारत का दबदबा, कुल 300 में से 94 भारतीय
Forbes 30 Under 30 Asia, 2025: लिस्ट में सबसे आगे भारत, 300 में से 94 भारतीय

Forbes 30 Under 30 Asia, 2025: फोर्ब्स ने अपनी 10वीं एनुअल '30 अंडर 30 एशिया' लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट अपनी-अपनी फिल्ड के सबसे होनहार युवा एंटरप्रेन्योर, नेताओं और चेंजमेकर्स पर प्रकाश डाला गया है. ये सभी 30 वर्ष से कम उम्र के हैं. क्लास ऑफ 2025 को खास रूप से तकनीक-संचालित बताया गया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस बात में एक प्रमुख भूमिका निभा रही है कि ये बड़े नाम भविष्य को कैसे आकार दे रहे हैं. 

इस साल इस लिस्ट में 300 नाम हैं. कुल 10 प्रमुख  श्रेणियां (हरेक में 30 नाम) बनाई गई हैं. इनमें से कुछ हैं- AI, उपभोक्ता और उद्यम तकनीक, फाइनेंस, सामाजिक प्रभाव, खुदरा और ईकॉमर्स और कला. 300 की इस लिस्ट में 94 नाम के साथ भारत का दबदबा रहा, जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र के किसी भी देश से सबसे अधिक है. लिस्ट में इस साल के नामों में प्रतिभाशाली चेस प्लेयर गुकेश डोम्माराजू, बॉलीवुड एक्टर अनन्या पांडे और सस्टेनेबल फैशन एंटरप्रेन्योर जिनाली मोदी शामिल हैं.

यहां कुछ भारतीय चेंजमेकर्स हैं जिन्होंने Forbes 30 Under 30 Asia, 2025 लिस्ट में जगह बनाई:

  • शीतल देवी, 17, पैरालिंपियन: एशियाई पैरा खेलों में गोल्ड जीतने वाली दुनिया की पहली बिना हाथ वाली तीरंदाज.
  • गुकेश डोमराजू, 18, चेस ग्रैंडमास्टर: मौजूदा वर्ल्ड चेस चैंपियन और वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय.
  • अनुव जैन, 29, गायक-गीतकार: हुस्न और बारिशें जैसे हिट गानों के लिए जाने जाते हैं.
  • ईशान खट्टर, 29, एक्टर: अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करने वाला एक बहुमुखी कलाकार. उन्हें बियॉन्ड द क्लाउड्स (2017) और धड़क (2018) जैसी फिल्मों में एक्टिंग के लिए जाना जाता है.
  • अनन्या पांडे, 26, एक्टर और Chanel ब्रांड एंबेसडर: बॉलीवुड स्टार और शनैल (Chanel) की पहली भारतीय चेहरा.
  • अंशिता मेहरोत्रा, 25, फाउंडर, फिक्स माई कर्ल्स: भारतीय बालों के प्रकार के लिए तैयार किए गए- घुंघराले बालों की देखभाल वाले प्रोडक्ट बनाते हैं.
  • जिनाली मोदी, फाउंडर, बनोफी लेदर: केले की फसल के कचरे को टिकाऊ चमड़े के विकल्प में बदलना.
  • मुकुल छाबड़ा, 27, फाउंडर, स्क्रैपअंकल: टेक-फर्स्ट मॉडल के साथ घर से स्क्रैप को जमा किया जा रहा
  • कृष्णा गुप्ता, 27, को-फाउंडर, आमधन: ग्रामीण भारत को वित्तीय रूप से साक्षर और निवेश के लिए तैयार बनाना.

भारत के बाद, लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 32 सम्मान (नाम) मिले, जबकि चीन को 30, जापान को 25 और दक्षिण कोरिया को 23 सम्मान मिले. सिंगापुर और इंडोनेशिया, दोनों से 19-19 नाम हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com