विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2018

Forbes India Celebrity List: सलमान खान लगातार तीसरे साल बने 'सुल्तान', प्रियंका पर भारी पड़ी दीपिका पादुकोण

सुपरस्टार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ऐसे ही नहीं बॉलीवुड के 'सुल्तान' कहलाते हैं, उन्होंने फोर्ब्स इंडिया के टॉप 100 सेलिब्रिटी लिस्ट 2018 (Forbes India Celebrity 100 list 2018) में लगातार तीसरी बार टॉप किया है.

Forbes India Celebrity List: सलमान खान लगातार तीसरे साल बने 'सुल्तान', प्रियंका पर भारी पड़ी दीपिका पादुकोण
सलमान खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सुपरस्टार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ऐसे ही नहीं बॉलीवुड के 'सुल्तान' कहलाते हैं, उन्होंने फोर्ब्स इंडिया के टॉप 100 सेलिब्रिटी लिस्ट 2018 (Forbes India Celebrity 100 list 2018) में लगातार तीसरी बार टॉप किया है. 1 अक्टूबर 2017 से लेकर 30 सितंबर 2018 के बीच सलमान खान ने फिल्में, टीवी और ब्रांड एंडोर्समेंट के कुल आय को मिलाकर 253.25 करोड़ की कमाई कर डाली है, जिसकी वजह से फोर्ब्स इंडिया के सेलिब्रिटी लिस्ट में तीसरी बार भी सुल्तान बन गए हैं. 52 साल के एक्टर सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है', 'रेस 3' और टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' और 'दस का दम' व एडवरटीजमेंट को मिलाकर इतनी बड़ी कमाई हासिल की है. दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि तीसरे पोजिशन पर एक्टर अक्षय कुमार हैं.

Maari 2 Trailer: नॉटी डॉन धनुष की धमाकेदार वापसी, एक्शन से भरपूर 'मारी 2' का ट्रेलर हुआ वायरल

 
इंडियन क्रिकेट कैप्टन विराट कोहली ने 228.09 करोड़ की कमाई करके इस लिस्ट में दूसरा स्थान पाया, वहीं अक्षय कुमार 185 करोड़ रुपए की कमाई के साथ तीसरे पायदान पर पहुंचे. फोर्ब्स इंडिया के टॉप 100 सेलिब्रिटी की कुल कमाई 3140.25 करोड़ है, जबकि पिछले साल 17 प्रतिशत कम 2683 करोड़ रही थी. बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान पिछले साल इस लिस्ट में 170.5 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे पोजिशन पर थे, जबकि इस बार वह टॉप 10 के लिस्ट से बाहर हैं. इस साल अभी तक शाहरुख की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो सकी है. शाहरुख 56 करोड़ की कमाई के साथ 13वें पोजिशन पर आ गए हैं.

यहां देख सकते हैं पूरी लिस्ट

URI Trailer: आंतकियों को मुंहतोड़ जवाब देने यूं उतरे हिंदुस्तानी सैनिक, बोले- 'उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर...'

वहीं, हाल ही में अमेरिकन सिंगर निक जोनास से शादी करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पिछले साल 68 करोड़ रुपए की कमाई करके 7वें पायदान से गिरकर इस साल 49वें पोजिशन पर आ गईं. वजह यह है कि उन्होंने इस साल सिर्फ 18 करोड़ की कमाई कर पाईं. जबकि 'बाजीराव-मस्तानी' फिल्म में उनके साथ काम करने वालीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस मामले में उनसे आगे निकली.

इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई 'पद्मावत' फिल्म से उन्हें फायदा मिला और साल 2018 में दीपिका की कुल कमाई 112.8 करोड़ रही, जिसकी वजह से उन्हें टॉप 5 में जगह मिली. वह इस बार चौथी पोजिशन पर हैं. ऐसा साल 2012 के बाद हुआ है. फोर्ब्स इंडिया के टॉप 100 सेलिब्रिटी लिस्ट में पिछले साल 21 महिलाएं थीं, जबकि इस बार 18 महिलाएं इस सूची में हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com