
सलमान खान (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फोर्ब्स इंडिया टॉप 100 सेलिब्रिटी लिस्ट जारी
सलमान खान ने फिर किया टॉप
दीपिका से यूं पीछे हुईं प्रियंका चोपड़ा
Maari 2 Trailer: नॉटी डॉन धनुष की धमाकेदार वापसी, एक्शन से भरपूर 'मारी 2' का ट्रेलर हुआ वायरल
The 2018 #ForbesIndiaCeleb100 list is now LIVE! Check out the richest Indian celebrities here! CLICK HERE FOR FULL LIST: https://t.co/MUTdXW7DdV | Cover design by: @anjand30 | #SachinTendulkar #AkshayKumar #DeepikaPadukone #AyushmannKhurrana #SunilChhetri #RadhikaApte pic.twitter.com/0GboGXUaRQ
— Forbes India (@forbes_india) December 5, 2018
इंडियन क्रिकेट कैप्टन विराट कोहली ने 228.09 करोड़ की कमाई करके इस लिस्ट में दूसरा स्थान पाया, वहीं अक्षय कुमार 185 करोड़ रुपए की कमाई के साथ तीसरे पायदान पर पहुंचे. फोर्ब्स इंडिया के टॉप 100 सेलिब्रिटी की कुल कमाई 3140.25 करोड़ है, जबकि पिछले साल 17 प्रतिशत कम 2683 करोड़ रही थी. बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान पिछले साल इस लिस्ट में 170.5 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे पोजिशन पर थे, जबकि इस बार वह टॉप 10 के लिस्ट से बाहर हैं. इस साल अभी तक शाहरुख की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो सकी है. शाहरुख 56 करोड़ की कमाई के साथ 13वें पोजिशन पर आ गए हैं.
यहां देख सकते हैं पूरी लिस्ट
URI Trailer: आंतकियों को मुंहतोड़ जवाब देने यूं उतरे हिंदुस्तानी सैनिक, बोले- 'उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर...'
वहीं, हाल ही में अमेरिकन सिंगर निक जोनास से शादी करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पिछले साल 68 करोड़ रुपए की कमाई करके 7वें पायदान से गिरकर इस साल 49वें पोजिशन पर आ गईं. वजह यह है कि उन्होंने इस साल सिर्फ 18 करोड़ की कमाई कर पाईं. जबकि 'बाजीराव-मस्तानी' फिल्म में उनके साथ काम करने वालीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस मामले में उनसे आगे निकली.
इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई 'पद्मावत' फिल्म से उन्हें फायदा मिला और साल 2018 में दीपिका की कुल कमाई 112.8 करोड़ रही, जिसकी वजह से उन्हें टॉप 5 में जगह मिली. वह इस बार चौथी पोजिशन पर हैं. ऐसा साल 2012 के बाद हुआ है. फोर्ब्स इंडिया के टॉप 100 सेलिब्रिटी लिस्ट में पिछले साल 21 महिलाएं थीं, जबकि इस बार 18 महिलाएं इस सूची में हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं