
अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि उसका ध्यान भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है। इसके साथ ही अमेरिका ने इस बात पर भी जोर दिया कि राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के खिलाफ कानूनी कार्रवाई राजनयिक प्रक्रिया से अलग है।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा, विदेश विभाग में हमारा ध्यान जिस चीज पर केंद्रित है, वह द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाना है। हर्फ वीजा धोखाधड़ी और गलत सूचना देने के आरोपों में खोबरागड़े की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में भारत और अमेरिका के संबंधों पर पड़ने वाले प्रभाव से जुड़े सवालों के जवाब दे रही थीं।
हर्फ ने कहा, हमारा ध्यान इस संबंध को आगे ले जाने और सभी मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने पर केंद्रित है। यहां हमारा मूल ध्यान इसी पर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विदेशमंत्री जॉन कैरी और अन्य शीर्ष अधिकारी इस घटना पर अपना दुख जाहिर कर चुके हैं और वे अब आगे बढ़ना चाहते हैं।
हर्फ ने कहा कि भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन में स्थानांतरित किए जाने पर कागजी कार्यवाही की समीक्षा हो रही है।
उन्होंने कहा, हमें यह (संबंधित कागजात) 20 दिसंबर को मिले। इसकी समीक्षा की जा रही है। हम भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि समीक्षा कब तक पूरी होगी और इसकी तुलना पिछले आग्रहों से नहीं की जा सकती क्योंकि हर चीज भिन्न होती है तथा हम प्रत्येक का मूल्यांकन उसके गुण दोष के आधार पर करते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं