विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2021

न्यूयाॅर्क में तूफान 'इडा' के कारण भीषण बाढ़, गवर्नर ने की आपातकाल की घोषणा

न्यूयाॅर्क (New York) की गवर्नर कैथी होचुल ने गुरुवार को आपातकाल (Emergency) की घोषणा की है. भीषण बाढ़ और भारी बारिश से गुरुवार को कई इलाकों में पानी भर गया. तूफान इडा (Hurricane Ida) ने अमेरिका के पूर्वाेत्तर के राज्यों में कहर बरपाया है.

न्यूयाॅर्क में तूफान 'इडा' के कारण भीषण बाढ़, गवर्नर ने की आपातकाल की घोषणा
तूफान इडा ने व्यापक पैमाने पर न्यूयाॅर्क को प्रभावित किया है.
न्यूयाॅर्क:

न्यूयाॅर्क (New York) में भीषण बाढ़ (Flood) और भारी बारिश से गुरुवार को कई इलाकों में पानी भर गया. तूफान इडा (Hurricane Ida) ने अमेरिका के पूर्वाेत्तर के राज्यों में कहर बरपाया है. जिसके चलते एयरपोर्ट बंद हो गए हैं और न्यूयाॅर्क और पड़ोसी न्यूजर्सी में आपातकाल की घोषणा की गई है. सप्ताह के आखिर में लुसियाना से इडा तूफान टकराया था, जिसके कारण भीषण बाढ़ और चक्रवात के चलते काफी नुकसान हुआ था. न्यूयाॅर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने गुरुवार को आपातकाल (Emergency) की घोषणा की है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं आज रात के तूफान से प्रभावित न्यूयाॅर्क के लोगों की मदद करने के लिए आपातकाल की स्थिति की घोषणा कर रही हूं,' 

तूफान ने जाते-जाते अमेरिका की वित्तीय और आर्थिक राजधानी को बड़े पैमाने पर बाढ़ से प्रभावित किया है, जिससे ब्रुकलिन और क्वींस जैसे इलाके जलमग्न हो गए हैं. 

ब्रिटिश सैनिक वापस वतन पहुंचे, अफगानिस्तान में ब्रिटेन का 20 साल लंबा सैन्य अभियान खत्म

न्यूयाॅर्क शहर के आपातकालीन अधिसूचना निकाय ने कहा, 'अभी आश्रय लें, आश्रय नहीं लेने वाले लोगों के लिए उड़ता हुआ मलबा खतरनाक होगा, निचली मंजिल पर जाएं और खिड़कियों से दूर रहें.'

इसके साथ ही नजदीकी नेवार्क, लागार्डिया और जाॅन एफ कैनेडी एयरपोर्ट से विमानों की सैंकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. बाढ़ ने मैनहट्टन, ब्रोंक्स और क्वींस सहित महानगर की प्रमुख सड़कों को बंद कर दिया है. 

शहर में बाढ़ की आकस्मिक चेतावनी  जारी की गई थी और लोगों से ऊंची जगह पर जाने के लिए कहा गया था. 

अमेरिकी की राजधानी से करीब 50 किमी दूर अन्नापोलिस में चक्रवात के कारण पेड़ टूटकर गिर गए और बिजली के खंभे भी जमीन पर गिर पड़े.  मैरीलैंड में बाढ़ ने एक 19 वर्षीय व्यक्ति की जान ले ली. बुधवार को एक इमारत में पानी भरने से एक व्यक्ति लापता हो गया. जिसके बाद इडा से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com