विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2014

पाकिस्तान में बाढ़, बारिश से करीब 260 लोगों की मौत

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में भारी बारिश और भयावह बाढ़ में करीब 260 लोगों की मौत हुई है और दस लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। दूसरी तरफ सरकारी अमला राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

पिछले सप्ताह आई मूसलाधार बारिश ने देश में बड़े इलाके को प्रभावित किया है। बारिश के बाद आई भयावह बाढ़ ने स्थिति को काफी गंभीर बना दिया।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रीमा जुबारी ने एक बयान में कहा कि अकेले पंजाब प्रांत में बाढ़ से 10 लाख 91 हजार 807 लोग प्रभावित हुए हैं। जल एवं बिजली मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि सिंध प्रांत में 10 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

एनडीएमए ने चेतावनी दी है कि सिंध प्रांत में 13 सितंबर को भीषण बाढ़ आ सकती है। बाढ़ से पंजाब में सात लाख एकड़ से अधिक भूमि की फसल बर्बाद हुई है। पाकिस्तान में बाढ़ और बारिश संबंधी घटनाओं से अब तक 257 लोगों की मौत हुई है।

जुबरी ने कहा कि पंजाब प्रांत में 179 लोगों की मौत हुई है जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 64 और गिलगिट-बालटिस्तान में 14 लोगों की मौत हो गई। बाढ़ के कारण 6,000 से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा है।

पाकिस्तान के मध्य से लेकर दक्षिणी पंजाब तक चिनाब नदी उफान पर है और इसके आसपास के इलाके जलमग्न हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में बारिश, पाकिस्तान में बाढ़, Pakistan, Flood In Pakistan, Rain In Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com