लंदन:
लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से बेलफास्ट जा रही ईजीजेट की फ्लाइट के क्रू के दो सदस्यों के आपस में लड़ने की वजह से विमान करीब एक घंटे देरी से उड़ान भर सका. घटना से हैरान यात्रियों ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों क्रू मेंबर्स को बुधवार की फ्लाइट से हटाया गया.
टेलीविजन प्रेजेंटेर डैन लॉब ने फ्लाइट में हुए इस पूरे घटनाक्रम को "अवास्तविक" बताया. उन्होंने ट्वीट किया: "यह अविश्वसनीय है. हम सभी को ऐसे लोगों के साथ काम करना होता है, जिनसे हमारी नहीं बनती है लेकिन इस कहासुनी के चलते फ्लाइट 1 घंटे लेट हो गई!"
घटना की जानकारी मिलने पर कंपनी ने दोनों क्रू मेंबर्स को वापस बुला लिया. इस पर डैन लॉब ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "क्रू मेंबर्स बदल दिए गए है. दो नए क्रू सदस्य कैटी हॉपकिंग्स और पियर्स मॉर्गन आए हैं. मुझे लगता है कि वे एकदूसरे को अच्छी तरह से समझते होंगे."
कम कीमत पर उड़ान सेवा प्रदान करने वाली ईजीजेट ने घटना को "मौखिक असहमति" करार दिया. साथ ही असुविधा के लिए यात्रियों ने माफी भी मांगी.
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान जारी करके कहा कि ईजीजेट के यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि क्रू मेंबर्स "एक टीम के रूप में" काम करें.
टेलीविजन प्रेजेंटेर डैन लॉब ने फ्लाइट में हुए इस पूरे घटनाक्रम को "अवास्तविक" बताया. उन्होंने ट्वीट किया: "यह अविश्वसनीय है. हम सभी को ऐसे लोगों के साथ काम करना होता है, जिनसे हमारी नहीं बनती है लेकिन इस कहासुनी के चलते फ्लाइट 1 घंटे लेट हो गई!"
This is quite incredible. We've all worked with people we don't get on with right? But this tiff means a 1 hr flight is delayed!! @easyJet
— Dan Lobb (@danlobb) August 24, 2016
घटना की जानकारी मिलने पर कंपनी ने दोनों क्रू मेंबर्स को वापस बुला लिया. इस पर डैन लॉब ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "क्रू मेंबर्स बदल दिए गए है. दो नए क्रू सदस्य कैटी हॉपकिंग्स और पियर्स मॉर्गन आए हैं. मुझे लगता है कि वे एकदूसरे को अच्छी तरह से समझते होंगे."
Replacement @easyJet crew are on their way! Ones called Katie Hopkins & the other Piers Morgan. I think they'll get on just fine...
— Dan Lobb (@danlobb) August 24, 2016
कम कीमत पर उड़ान सेवा प्रदान करने वाली ईजीजेट ने घटना को "मौखिक असहमति" करार दिया. साथ ही असुविधा के लिए यात्रियों ने माफी भी मांगी.
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान जारी करके कहा कि ईजीजेट के यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि क्रू मेंबर्स "एक टीम के रूप में" काम करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं