इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग घटनाओं में पांच लोग मारे गए और दो लोग घायल हो गए।
समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, पुलिस ने बताया कि पहली घटना डेरा इस्माइल खान शहर में हुई, जब हमलावरों ने विवाह समारोह से लौट रहे पांच लोगों को गोलीबारी का निशाना बनाया।
रास्ते में घात लगाकर बैठे हमलावरों ने कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें तीन लोग मारे गए और दो लोग घायल हो गए।
पुलिस का दावा है कि मामला आपसी दुश्मनी का है।
दूसरी घटना मलंगी कस्बे में हुई, जहां अज्ञात बंदूकधारियों ने एक मकान में घुसकर लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। हमले में दो लोग मारे गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं