अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उपनगरीय इलाके में शुक्रवार सुबह तालिबान आतंकवादियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ और जिले के एक पुलिस थाने पर आत्मघाती कार हमले में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, काबुल पुलिस प्रमुख मोहम्मद जाहिर ने मीडिया से कहा, शक्तिशाली कार विस्फोट में थाने में मौजूद तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और परिसर के नजदीक वाहन का इंतजार कर रहे आंतरिक मंत्रालय के एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई।
यह हमला काबुल प्रांत के सुरोबी जिले में सुबह लगभग 6.15 बजे हुआ।
पुलिस प्रमुख ने बताया कि आतंकवादियों और पुलिसकर्मियों के बीच एक घंटे से ज्यादा समय तक चली मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। काबुल से पूर्व लगभग 50 किलोमीटर दूर हुए एक विस्फोट में भी एक हमलावर की मौत हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं