विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

नए दौर की शुरुआत? 88 साल बाद क्यूबा का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा

नए दौर की शुरुआत? 88 साल बाद क्यूबा का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा
बराक ओबामा (फाइल फोटो)
हवाना: बराक ओबामा बीते 88 वर्षों में क्यूबा की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं। शीत युद्ध के दौर से दशकों से चली आ रही शत्रुता को समाप्त करने वाली अपनी इस ऐतिहासिक यात्रा के तहत ओबामा हवाना पहुंचे हैं।

इस यात्रा को अमेरिका-क्यूबा के संबंधों में एक नए युग की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है। यह 1928 के बाद किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली क्यूबा यात्रा है। दोनों देशों के बीच पिछले पांच दशक से भी अधिक समय के बाद वर्ष 2014 के आखिर में कूटनीतिक संबंधों की बहाली पर सहमति बनी। हवाना में ओबामा के स्वागत के लिए एक तरफ बारिश थी तो दूसरी तरफ सूनी सड़कों पर पुलिस तैनात थी। ओबामा से पहले 1928 में यूएस प्रेसिडेंट केल्विन कूलिज यहां आए थे।

अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में विदेश नीति के लिहाज से एक ऐतिहासिक छाप छोड़ने के प्रयास में ओबामा के कार्यक्रम में हाल ही में पुन: खुले गए अमेरिकी दूतावास का दौरा और प्राचीन शहर हवाना का दौरा शामिल रहा। वह क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो के साथ सोमवार को वार्ता करेंगे और मंगलवार को यहां से रवाना होने से पहले बेसबॉल के एक खेल में शिरकत करेंगे। अपना विलगाव खत्म करने और जर्जर हो चुकी अर्थव्यवस्था में नई जान डालने का सपना देखने वाले क्यूबाई लोगों में अमेरिकी राष्ट्रपति की इस यात्रा ने काफी उत्साह पैदा कर दिया है।

क्यूबा के मशहूर लेखकर लियोनाडरे पडूरा ने कैफेफ्युर्ते ब्लॉग में लिखा, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति अपने एयर फोर्स वन में क्यूबा के हवाना पहुंच रहे हैं।’ उन्होंने लिखा, ‘मैं कभी अपने सपनों या बुरे सपनों में ऐसी कोई चीज देखने की कल्पना भी नहीं कर पाया था।’ पिछले कई दिनों से हवाना के पुराने शहर में चित्रकार अमेरिका के इस खूबसूरत पड़ोसी को सजाने में लगे हैं। इसके साथ ही कई इमारतों पर अमेरिकी झंडे भी नजर आने लगे हैं।

सफाईकर्मियों ने रविवार सुबह उन संकरी सड़कों को साफ किया, जिन पर से ओबामा को होकर गुजरना था। सादी वर्दी में पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में यहां मौजूद थे।

ओबामा द्वारा क्यूबा के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनट पहले हवाना में एक प्रतिबंधित समूह के दर्जन भर लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। न्यूज एजेंसी एएफपी के संवाददाताओं के अनुसार, ये लोग ज्यादा मानवाधिकार दिए जाने की मांग कर रहे थे।

रिपब्लिकन सदस्य और कई मानवाधिकार कार्यकर्ता कास्त्रो से संवाद करने के ओबामा के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। इसकी वजह क्यूबा में कड़ा नियंत्रण रखने वाली कम्युनिस्ट पार्टी के शासनकाल में देश में राजनीतिक, मीडिया और आर्थिक स्वतंत्रता की कमी को बताया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हवाना, बराक ओबामा, Hawana, Obama, क्यूबा यात्रा, Cuba Visit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com