विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2015

न्यू आर्लियन्स पार्क में गोलीबारी, 16 लोगों के घायल होने की खबर

न्यू आर्लियन्स पार्क में गोलीबारी, 16 लोगों के घायल होने की खबर
न्यू ऑर्लियंस मैदान में एक संगीत वीडियो की शूटिंग के दौरान एकत्र सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच दो समूहों की ओर से एक-दूसरे पर की गई गोलीबारी में 16 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि पुलिस कल शाम बन्नी फ्रेंड प्लेग्राउंड में भारी भीड़ को हटाने के लिए जा रही थी तभी शहर के नौवें वार्ड में पार्क में गोलीबारी हो गई। उन्होंने बताया कि 10 लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जबकि छह अन्य लोगों को निजी वाहनों से ले जाया गया।

घटनास्थल की तस्वीरों दिखाती हैं कि आपातकर्मी कुछ घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से एम्बुलेंस में पहुंचा रहे हैं जबकि अन्य लोग जमीन पर पड़े दर्द से कराहते प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता टेलर गैम्बल ने बताया कि जांचकर्ताओं को यह जानकारी नहीं हैं कि चोटें कितनी गंभीर हैं या गोलीबारी किसने शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि गोलीबारी समाप्त होने के बाद बंदूकधारी वहां से भाग गए। पुलिस ने बताया कि पार्क में सैकड़ों लोग थे।

गैम्बल ने बताया कि कुछ लोग समीपवर्ती इलाके में कुछ देर पहले आयोजित एक परेड में हिस्सा लेने के बाद यहां आए थे और अन्य लोग संगीत वीडियो देख रहे थे या उसमें हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने बताया कि पार्क का उपयोग करने की अनुमति लिए बिना वीडियो बनाया जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक माइकल हैरिसन ने डब्ल्यूडीएसयू टीवी को बताया कि यह गोलीबारी गिरोह संबंधी हो सकती है। पुलिस पार्क से कुछ ही दूरी पर हो रही परेड के दौरान मदद कर रही थी और इसी कारण वह तत्काल पार्क में पहुंच गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, न्यू ऑर्लियंस, अमेरिका में फायरिंग, US, New Arlians, US Firing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com