विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2013

यूगांडा : टैंकर में लगी आग से 29 हुए खाक

लंदन: यूगांडा की राजधानी कम्पाला में रविवार को ईंधनभरे एक टैंकर में आग लग जाने के कारण कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है। टैंकर में आग तब लगी, जब एक कार उससे जाकर टकरा गई।

बीबीसी के अनुसार, पुलिस ने कहा है कि मृतकों में कई सारे वे लोग शामिल हैं, जो कम्पाला की एक मुख्य सड़क पर घटी इस दुर्घटना के बाद वहां ईंधन लेने के लिए पहुंचे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि लगभग 20 मोटरसाइकिल सवार खाक हो गए। वे लोगों को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे थे, ताकि वे पेट्रोल जमा कर सकें।

कम्पाला, ईंधन ले जाने वाले टैंकरों के लिए एक प्रमुख पारगमन बिंदु है। ये टैंकर यहां से रवांडा, बुरुंडी और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के लिए जाते हैं।

बताया गया है कि 20 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कई व्यक्ति आग बुझाने के लिए पास के एक जलाशय की ओर दौड़े। पानी में कई शव पाए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूगांडा, टैंकर में आग, Fire In Uganda, Fire In Oil Tanker
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com