विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2020

पाकिस्तान के फैसलाबाद में तेल डिपो में लगी आग, चार की मौत

पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में तेल के एक डिपो में भयानक आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.

पाकिस्तान के फैसलाबाद में तेल डिपो में लगी आग, चार की मौत
प्रतीकात्मक.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फैसलाबाद शहर में तेल के एक डिपो में लगी भयानक आग
डिपो में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई
इसके साथ ही चार अन्य लोग घायल हो गए
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में तेल के एक डिपो में भयानक आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आग लगी और मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं तथा घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है. बचाव दल के साथ दमकल के 16 वाहन आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. जिला आपदा अधिकारी एहतिशाम वाहला ने बताया कि न तो जिला प्रशासन और न ही पुलिस को इस क्षेत्र में तेल डिपो होने की जानकारी थी.

अधिकारियों ने बताया कि 30 से ज्यादा कर्मी इस डिपो में काम करते थे. यहां अवैध तरीके से काम चल रहा था. ज्यादातर कर्मी सुरक्षित हैं. तेल डिपो का मालिक आग की घटना के बाद भागने में सफल रहा. अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी और दोषी को सजा मिलेगी. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com