पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में तेल के एक डिपो में भयानक आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आग लगी और मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं तथा घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है. बचाव दल के साथ दमकल के 16 वाहन आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. जिला आपदा अधिकारी एहतिशाम वाहला ने बताया कि न तो जिला प्रशासन और न ही पुलिस को इस क्षेत्र में तेल डिपो होने की जानकारी थी.
अधिकारियों ने बताया कि 30 से ज्यादा कर्मी इस डिपो में काम करते थे. यहां अवैध तरीके से काम चल रहा था. ज्यादातर कर्मी सुरक्षित हैं. तेल डिपो का मालिक आग की घटना के बाद भागने में सफल रहा. अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी और दोषी को सजा मिलेगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं