
अमेरिका (US) के जंगलों (Forest) में लगी भयावह आग (Fire) (तस्वीर AFP)


3. योसेमिते नेशनल पार्क (Yosemite National Park) में शुक्रवार को यह आग भड़क उठी थी. कैलिफॉर्निया के जंगलात विभाग और अग्नि सुरक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में यह कहा. ( तस्वीर AFP)
4. इस आग ने दो दिन में ही 14,200 एकड़ जंगल स्वाहा कर दिए हैं और अब तक इसे बिल्कुल भी बुझाया नहीं जा सका है. साथ ही यह भी कहा गया कि कम ह्यूमि़डिटी के साथ गर्मी से आग बुझाने के प्रयास में मुश्किलें आ सकती हैं ( तस्वीर AFP)


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं