
अमेरिका जांच एजेंसी एफबीआई ने भारतीय मूल के 42 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ 'वांछित नोटिस' जारी किया है। इस शख्स के बारे में माना जाता है कि साइबर अपराधों में दोषी पाए जाने के बाद वह अमेरिका से भागकर भारत चला गया।
एफबीआई ने एक बयान में कहा कि शिवराज सिंह दाबी अपने पिछले नियोक्ता के कंप्यूटरों तक पहुंच कायम करने, उन कंप्यूटरों के आंकड़े हटाने या नुकसान पहुंचाने के आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद कैलीफोर्निया के सेक्रामेंटो काउंटी से फरार हो गया।
बयान में कहा गया है कि गिरफ्तारी से बचाने के लिए अवैध रूप से उड़ान लेने का आरोपी बनाए जाने के बाद 21 जुलाई, 2008 को उसके खिलाफ कैलीफोर्निया की एक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से गिरफ्तारी वारंटी जारी हुआ। बयान में कहा गया है कि दाबी भारत गया होगा।
एफबीआई के मुताबिक, वह पांच फुट छह इंच का है, उसका वजन 140-160 पाउंड है, उसके बाल काले हैं और आंखे भूरी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं