विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के पूर्व कर्मचारी ने चीनी गुप्तचर होने की बात मानी

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के पूर्व कर्मचारी ने चीनी गुप्तचर होने की बात मानी
कुन शान चुन को 10 साल की सजा हो सकती है
वाशिंगटन: फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (एफबीआई) की उच्च गोपनीय सुरक्षा से जुड़े एक पूर्व कर्मचारी ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया है कि वह चीन सरकार का गुप्तचर था। उसे दस साल के कारावास की सजा काटनी पड़ सकती है.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक कुन शान चुन उर्फ जॉय चुन को मार्च में एफबीआई ने एक गुप्त कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया था. उसे सोमवार को न्यूयॉर्क की अदालत में पेश किया गया. न्याय विभाग ने अपने बयान में कहा कि 46 साल के इस व्यक्ति ने माना कि उसने एफबीआई की 'संवेदनशील' सूचनाएं चीन सरकार से जुड़े हुए व्यक्ति को कई मौकों पर दी थीं. चीन में जन्मे चुन ने अमेरिकी नागरिकता ग्रहण की थी. वह 19 साल तक एफबीआई का कर्मचारी रहा.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी शिकायत मिली थी कि चुन ने एक गुप्तचर की नियुक्ति की कोशिश की थी जिससे उसे गोपनीय सूचनाएं मिलती रहें और जिन्हें वह चीन के अपने सहयोगियों को भेजकर इनके बदले धन लेता रहे.

न्यूयॉर्क दक्षिणी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी प्रीत भरारा ने अपने बयान में कहा कि एक अमेरिकी होते हुए भी विदेशी गुप्तचर का काम कर चुन ने 'हमारे देश को धोखा दिया है.' भरारा ने कहा, "और, जब अपराधी एक एफबीआई कर्मचारी, कुन शान चुन जैसा हो, तो खतरा और गंभीर हो जाता है।" चुन को दो दिसंबर का सजा सुनाई जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एफबीआई, चीनी गुप्‍तचर, चीनी मूल का एफबीआई कर्मचारी, FBI, Chinese Informant, Chinese-origin FBI Employee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com