विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2014

जापान की तरफ बढ़ रहा समुद्री तूफान फैनफोन : नासा

जापान की तरफ बढ़ रहा समुद्री तूफान फैनफोन : नासा
नासा का दफ्तर
वाशिंगटन:

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी दी है कि पूर्वी गुअम द्वीप में बीते शुक्रवार उत्पन्न हुआ तेज समुद्री तूफान फैनफोन दक्षिण जापान की तरफ बढ़ रहा है।

नासा के ट्रॉपिकल रेनफाल मेजरिंग मिशन (टीआरएमएम) उपग्रह की मदद से यह सूचना मिली।

नासा और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के साझा उपक्रम टीआरएमएम उपग्रह ने समूद्री तूफान में तेज और हल्की बारिश और हवाओं का अनुमान लगाया।

नासा के बयान के अनुसार समुद्री तूफान 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली आंधी और हवाओं के साथ अगले कुछ दिनों में जापान के दक्षिणी हिस्से से टकरा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासा, जापान में तूफान, फैनफोन तूफान, NASA, Hurricane In Japan, Fanfone Hurricane