विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2012

बांग्लादेश में फैक्ट्री में भीषण आग से 121 लोगों की मौत

बांग्लादेश में फैक्ट्री में भीषण आग से 121 लोगों की मौत
ढाका: राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में एक बहुमंजिला फैक्ट्री में शनिवार रात लगी आग में कम से कम 121 लोगों के मारे जाने की खबर है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम ढाका से 30 किलोमीटर दूर तजरीन फैशन फैक्ट्री की बहुमंजिला इमारत के भूतल पर आग लग गई और फैक्ट्री के ऊपरी हिस्सों में बहुत से मजदूर फंस गए।

112 शव निकाले जा चुके हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छह मंजिला फैक्ट्री के भूतल पर आग लगी, जो तुरंत इमारत के अन्य हिस्सों में फैल गई। यह पिछले कई सालों में लगी सर्वाधिक भीषण आग है।

दमकल अधिकारियों ने पहले बताया था कि कई मजदूर फैक्ट्री के भीतर फंसे हैं और उन्होंने छत पर शरण ले ली है तथा वे बचावकर्मियों के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। टेलीविजन फुटेज में सैनिकों और दमकल कर्मियों को शवों को बाहर निकालते दिखाया गया है और मजदूरों के सैकड़ों परिजन घटनास्थल पर मौजूद हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि समीप के सेवर छावनी क्षेत्र से सैनिकों को बचाव अभियान में शामिल होना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com