लंदन:
फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट एक तरफ जहां आपको अनेक लोगों से मिलने और कुछ बढ़िया चीजों को साझा करने का मौका देती है, वहीं दूसरी तरफ यहां ऐसे लोग भी मिलते हैं, जो आप पर धौंस जमाने की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि अब इससे भी आपको जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा, क्योंकि एक ब्रिटिश नागरिक ने दावा किया है कि उसने धौंस जमाने से रोकने के लिए एक चेतावनी तंत्र का विकास किया है। यह तंत्र लिखे गए शब्दों की जांच करता है और गाली-गलौज वाली बातों को आपकी नजर में लाता है। 'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक यह सॉफ्टवेयर गे और फैट जैसे प्रतिक्रियात्मक शब्दों के लिए आपके फेसबुक अकांउट के वॉल और इनबॉक्स की जांच करता है और जब भी वह दिखाई देते हैं, तो वह आपके अभिभावकों को आगाह करता है। इस सॉफ्टवेयर को विकसित करने वाले पैडी क्लार्क कहते हैं कि उन्हें आशा है कि नो डिस नामक उनका यह सॉफ्टवेयर बच्चों को ऑनलाइन खराबियों से बचाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फेसबुक, गाली-गलौज, टूल