विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2012

फेसबुक बढ़ा रहा है किशोरों में जुए की लत

फेसबुक बढ़ा रहा है किशोरों में जुए की लत
लंदन:  विशेषज्ञों ने, फेसबुक पर कैसीनो जैसे खेलों की बात सामने आने के बाद लोगों को आगाह किया है कि सोशल नेटवर्किंग साइटें युवा पीढ़ी में जुए की लत डाल रही है।

ब्रिटेन में आदत और लतों का अध्ययन करने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार के खेल किशोरों एवं युवाओं को यह सोचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं कि जुआ एक लाभदायक मजा है।

एक खबर के मुताबिक, इस प्रकार के खेलों में बच्चे ‘आभासी सिक्कों’ का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे खेलों में कंप्यूटर तथा मोबाइल फोन द्वारा खजाने खंगालना अथवा अपनी पूंजी बढ़ाना एक रोमांच उत्पन्न करता है।

इस समय फेसबुक पर जैकपॉटज्वाय, स्लॉटोमानिया एवं डबल डाउन कैसिनो जैसे सैकड़ों आभासी स्लॉट मशीन एवं इन्हें प्रोत्साहित करने वाले खेल उपलब्ध हैं।

फेसबुक की कुल खेलों से होने वाली आय में 12 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाला खेल ‘फार्मविले’ की तरह ‘ज्यिंगा’ भी किशारों और युवाओं में खासा लोकप्रिय है। पिछले सप्ताह ब्रिटेन में एक नया खेल ‘ज्यिंगा स्लॉट’ भी शुरू किया गया है।


उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में 17 साल तक आयु के करीब 30 लाख बच्चे फेसबुक से जुड़े हैं। हालांकि फेसबुक पर पंजीकरण के लिए न्यूनतम उम्र 17 साल है लेकिन यहां 13 साल से कम के करीब 10 लाख बच्चों के फेसबुक से जुड़े होने का अनुमान है। ब्रिटेन में जुआ खेलने के लिए न्यूनतम 18 साल की आयु निर्धारित है।

सालफोर्ड विश्वविद्यालय की डा0 कारोलॉन डाउन्स ने बताया कि ‘फ्लफ फ्रेंड्स’ में आभासी धन गंवाने के बाद उनकी 13 वर्षीय बेटी परेशान  हैं।

उन्होंने अध्ययन के हवाले से इसे ‘‘चिरकालिक एवं जीवनपर्यन्त खतरा’’ बताते हुये कहा, हम इन बच्चों को ऐसी चीजें सिखा रहे हैं, जो इन्हें पूरा जीवन परेशान करेगी।

हालांकि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इस प्रकार के खेल एकदम मुफ्त हैं, लेकिन यह बच्चों को अपनी पूंजी बढ़ाने के लिए जुए जैसे खेल में धन खर्च करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। ब्रिटेन स्थित समाजसेवी संस्था ‘गेम.केयर’ इस प्रकार की साइटों पर खेलों की जांच करने की मांग कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक की लत, Facebook Addiction, युवा, Youngsters
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com