विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2015

तो फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस वजह से ली दो महीने की छुट्टी

तो फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस वजह से ली दो महीने की छुट्टी
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की फाइल फोटो
वाशिंगटन: फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने अपने जीवन में परिवार के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म पर दो महीने का पितृत्व अवकाश लेने की योजना बना रहे हैं।

जुकरबर्ग ने इस फैसले का बेहद व्यक्तिगत करार देते हुए एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि कामकाजी माता-पिता का अपने नवजात शिशु के लिए वक्त निकालना बच्चे और परिवार के लिए अच्छा होता है। इसे अमेरिका के सबसे व्यस्त कार्यकारी के पारिवारिक जीवन पर दृढ़ बयान के तौर पर देखा जा रहा है।

फेसबुक पोस्ट से दी जानकारी
विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइन सोशल नेटवर्क के संस्थापक जुकरबर्ग ने अपने पोस्ट में कहा, 'प्रिसिला (पत्नी प्रिसिला चान) और मैं अपनी बेटी के जन्म की तैयारी कर रहे हैं... हम अपने जीवन के अगले चरण की शुरुआत के प्रति उत्साहित हैं।' उन्होंने, हालांकि, यह नहीं बताया कि बच्चे का जन्म कब होना है।

जुकरबर्ग की छुट्टी याहू की अध्यक्ष से डेढ़ महीने ज्यादा
जुकरबर्ग का दो महीने महीने का अवकाश याहू की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी मैरिसा मेयर के मुकाबले छह हफ्ते ज्यादा है। मैरिसा ने अपने जुड़वां बच्चों के जन्म के वक्त सिर्फ दो सप्ताह की छुट्टी ली थी। हालांकि, जुकरबर्ग फेसबुक में अपने कर्मचारियों को बच्चे के जन्म के मौके पर चार महीने का अवकाश देते हैं। गूगल 18 हफ्ते का मातृत्व अवकाश और 12 हफ्ते का पितृत्व अवकाश देती है, जबकि माइक्रोसॉफ्ट नए माता-पिता को 12 हफ्ते का अवकाश देती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, मार्क जुकरबर्ग, पितृत्व अवकाश, Facebook, Mark Zukerberg, Paternity Leave
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com