प्रतीकात्मक चित्र
वाशिंगटन:
पर्यटन स्थलों की यात्रा कराने वाला एक विमान अलास्का की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई।
'सीएनएन' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पायलट और आठ यात्री गुरुवार को एक क्रूज पोत से विमान पर सवार हुए थे। विमान केटचिकन शहर में एक पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान अलास्का की प्रमुख विमान टूर कंपनी प्रोमेच एयर का था। विमान ने मिस्टी फियोर्ड्स नेशनल मोन्यूमेंट की यात्रा के लिए उड़ान भरी थी। इस स्थान पर विमान अथवा नौकाओं द्वारा ही जाया जा सकता है।
विमान के लापता होने के कुछ घंटों बाद एक निजी हेलीकॉप्टर के पायलट ने विमान के मलबे को देखा। विमान दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
'सीएनएन' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पायलट और आठ यात्री गुरुवार को एक क्रूज पोत से विमान पर सवार हुए थे। विमान केटचिकन शहर में एक पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान अलास्का की प्रमुख विमान टूर कंपनी प्रोमेच एयर का था। विमान ने मिस्टी फियोर्ड्स नेशनल मोन्यूमेंट की यात्रा के लिए उड़ान भरी थी। इस स्थान पर विमान अथवा नौकाओं द्वारा ही जाया जा सकता है।
विमान के लापता होने के कुछ घंटों बाद एक निजी हेलीकॉप्टर के पायलट ने विमान के मलबे को देखा। विमान दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं