प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनने के लिए आज यहां स्थित मैडिसन स्क्वेयर गार्डेन के बाहर भारतीय मूल के उनके हजारों उत्सुक अमेरिकी प्रशंसकों का जुटना शुरू हो गया है और वे उन्हें सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मोदी का स्वागत करने और उन्हें सुनने के लिए मैडिसन स्क्वेयर गार्डेन के बाहर रंग बिरंगे भारतीय परिधान पहने भारतीय मूल के पुरुष, महिलाएं और बच्चों की भीड़ सुबह से जुटनी शुरू हो गई थी।
मोदी के प्रशंसक हाथ में तिरंगा लिए दिखे और उन्होंने पारंपरिक भारतीय परिधान पहन रखे थे। कलाकारों के कई समूह ढोल नगाड़े लिये दिखे जो मोदी का शानदार स्वागत करने आए थे।
तिब्बती महिलाओं का एक समूह भी यहां था, जिन्होंने मोदी के समर्थन में बैनर ले रखे थे। लोगों में जोश साफ झलक रहा है क्योंकि वातावरण में 'मोदी मोदी' के नारे गूंज रहे हैं। इस कार्यक्रम के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई तथा पुलिस ने कई स्थानों पर बैरिकेट लगा रखे हैं।
इसके साथ ही मोदी विरोधी एक बड़ा समूह भी मैडिसन गार्डेन के बाहर प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुआ है, जिसमें शामिल लोग प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
'अलायंस फॉर जस्टिस एंड अकाउंटेबिलिटी' के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी बैनर लिए हुए हैं, जिस पर लिखा हुआ है 'मोदी को अभी भी नहीं मिला है वीजा', 'मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप में वांछित मोदी', 'भारत को अल्पसंख्यकों का दमन बंद करना चाहिए', 'भारत को नष्ट कर देगा हिंदुत्व।'
मोदी विरोधी एक प्रदर्शनकारी रवींद्र देव ने कहा, 'हम मैडिसन स्क्वायर गार्डेन के बाहर इसलिए एकत्रित हुए हैं ताकि लोगों को याद दिला सकें कि 2002 (गुजरात दंगा) में मोदी के शासन में क्या हुआ। मोदी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। भारतीय मूल का पूरा अमेरिकी समुदाय उनका समर्थन नहीं करता।'
भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय की ओर से मोदी के स्वागत के लिए इस कार्यक्रम में अमेरिका के एक गवर्नर और कांग्रेस के 45 सदस्यों सहित कम से कम 46 निर्वाचित अमेरिकी अधिकारियों ने इसमें अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है।
मोदी 360 डिग्री के घूमते मंच से बोलते हुए खचाखच भरे मैडिसन स्क्वेयर गार्डेन में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। इसमें शामिल होने वाले लोगों में 16000 आम लोग और एक गवर्नर, सीनेटर और अमेरिकी प्रशासन के निर्वाचित अधिकारियों सहित करीब 2600 वीआईपी मेहमान शामिल हैं। मुख्य आयोजन स्थल के अलावा देशभर में कम से कम 50 अन्य स्थान हैं जहां प्रधानमंत्री के संबोधन और अन्य कार्यक्रमों के सीधे प्रसारण के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस कार्यक्रम में लगभग दो घंटे का मनोरंजन कार्यक्रम भी शामिल है।
अमेरिका भारत संबंध को लेकर भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय में गहरी रुप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीचि है और मैडिसन स्क्वेयर में आयोजित कार्यक्रम के लिए 10,000 से अधिक लोगों ने टिकट लिए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं