अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के प्रमुख रहे मानफोर्ट को अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने और धनशोधन को लेकर आरोपित किया गया. मानफोर्ट (68) और उनके कारोबारी सहायक रिक गेट्स (45) ने संघीय अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया. दोनों पर अमेरिका के विरुद्ध साजिश करने, धनशोधन की साजिश रचने, अमेरिका विदेशी एजेंट पंजीकरण कानून के तहत गलतबयान आदि समेत 12 आरोपों पर आरोपित किए गए हैं.
यह भी पढे़ं: कैनेडी हत्याकांड: डोनाल्ड ट्रंप का सभी दस्तावेज जारी करने का वादा
यह अभ्यारोपण पूर्व एफबीआई प्रमुख रॉबर्ट मुलर द्वारा की जा रही जांच का हिस्सा है. उन्हें कानून विभाग ने राष्ट्रपति चुनाव और ट्रंप के अभियान में रूस के हस्तक्षेप, यदि कोई है तो, के आरोपों की जांच के लिए विशेष वकील नियुक्त किया गया है.
VIDEO:शपथ ग्रहण के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप: ‘अमेरिका फर्स्ट’ होगा मूलमंत्र
वाशिंगटन की फेडरल अदालत में यह अभ्यारोपण दायर किया गया. मानफोर्ट मार्च, 2016 में ट्रंप के अभियान दल से जुड़े और वह जून में अभियान प्रबंधक बना दिए गए. उन्होंने अपने विदेशी परामर्श करार्य में स्कैंडल के चलते इस्तीफा दिया. उन पर 1.8 करोड़ डॉलर के धनशोधन का आरोप है. हिलेरी क्लिंटन के अभियान दल और डेमोक्रेटिक पार्टी ने आरोप लगाया है कि रूसी दखल से ट्रंप की चुनावी जीत और हिलेरी के करारी हार हुई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढे़ं: कैनेडी हत्याकांड: डोनाल्ड ट्रंप का सभी दस्तावेज जारी करने का वादा
यह अभ्यारोपण पूर्व एफबीआई प्रमुख रॉबर्ट मुलर द्वारा की जा रही जांच का हिस्सा है. उन्हें कानून विभाग ने राष्ट्रपति चुनाव और ट्रंप के अभियान में रूस के हस्तक्षेप, यदि कोई है तो, के आरोपों की जांच के लिए विशेष वकील नियुक्त किया गया है.
VIDEO:शपथ ग्रहण के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप: ‘अमेरिका फर्स्ट’ होगा मूलमंत्र
वाशिंगटन की फेडरल अदालत में यह अभ्यारोपण दायर किया गया. मानफोर्ट मार्च, 2016 में ट्रंप के अभियान दल से जुड़े और वह जून में अभियान प्रबंधक बना दिए गए. उन्होंने अपने विदेशी परामर्श करार्य में स्कैंडल के चलते इस्तीफा दिया. उन पर 1.8 करोड़ डॉलर के धनशोधन का आरोप है. हिलेरी क्लिंटन के अभियान दल और डेमोक्रेटिक पार्टी ने आरोप लगाया है कि रूसी दखल से ट्रंप की चुनावी जीत और हिलेरी के करारी हार हुई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं