विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2015

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति की 13 वर्ष जेल की सजा नजरबंदी में बदली

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति की 13 वर्ष जेल की सजा नजरबंदी में बदली
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद (फाइल फोटो)
कोलंबो: मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को सुनाई गई 13 वर्ष कारावास की सजा को नजरबंदी में बदल दिया गया है। इस आशय की जानकारी नशीद के अंतरराष्ट्रीय वकील ने दी।

जेरेड गैंसर ने संवाददाताओं से कहा, मालदीव की सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति नशीद के 13 वर्ष कारावास को बाकी बची अवधि के लिए स्थायी रूप से नजरबंदी में बदल दिया है।

वकील की यह टिप्पणी आने से कुछ ही घंटे पहले मालदीव सरकार ने कहा था कि वह नशीद को सुनाई गई सजा के खिलाफ मार्च में अपील करेगा। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

कोलंबो स्थित मालदीव उच्चायोग ने नशीद की सजा में हुए बदलाव की पुष्टि की है, हालांकि और कोई जानकारी नहीं दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com