शिकागो:
शिकागो के पास विस्कॉन्सिन के ओक क्रीक कस्बे के इस गुरुद्वारे में रविवार की सुबह फाइरिंग करने वाला शख्स एक अमेरिकी फौजी निकला है जिसका नाम माइकल पेज है।
इस अंधाधुंध गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई जिसमें चार भारतीय शामिल हैं। बाद में हमलावर भी पुलिस की गोली का शिकार हुआ। भारत में इस घटना की तीखी प्रतिक्रिया हुई है।
खुद प्रधानमंत्री ने अमेरिका से अपील की कि भविष्य में ऐसा न हो। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस घटना पर अफसोस ज़ाहिर करते हुए सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में 10 अगस्त तक अमेरिकी झंडों को आधे झुकाए रखने का आदेश दिया है।
साथ ही ओबामा ने कहा है कि इस घटना के बाद अमेरिकियों को आत्मचिंतन करने की ज़रूरत है। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से अनुरोध किया है कि वो धार्मिक स्थलों और उसके आसपास की सुरक्षा को और पुख्ता कराएं ताकि अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय में एक बार फिर सुरक्षा की भावना पैदा हो।
इस अंधाधुंध गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई जिसमें चार भारतीय शामिल हैं। बाद में हमलावर भी पुलिस की गोली का शिकार हुआ। भारत में इस घटना की तीखी प्रतिक्रिया हुई है।
खुद प्रधानमंत्री ने अमेरिका से अपील की कि भविष्य में ऐसा न हो। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस घटना पर अफसोस ज़ाहिर करते हुए सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में 10 अगस्त तक अमेरिकी झंडों को आधे झुकाए रखने का आदेश दिया है।
साथ ही ओबामा ने कहा है कि इस घटना के बाद अमेरिकियों को आत्मचिंतन करने की ज़रूरत है। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से अनुरोध किया है कि वो धार्मिक स्थलों और उसके आसपास की सुरक्षा को और पुख्ता कराएं ताकि अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय में एक बार फिर सुरक्षा की भावना पैदा हो।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
US Gurudwara Firing, Police Probe, अमेरिकी गुरुद्वारा में फाइरिंग, पुलिस जांच, Barack Obama, बराक ओबामा, US Flag, अमेरिकी ध्वज, Ex-armymen, पूर्व सैन्य कर्मी