विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

ब्रिटेन के जनमत सर्वेक्षण में लोग यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्ष में दिखे

ब्रिटेन के जनमत सर्वेक्षण में लोग यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्ष में दिखे
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
लंदन: ब्रिटेन में हुए एक जनमत सर्वेक्षण में मंगलवार को पहली बार यह स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि लोग उसके यूरोपीय संघ से बाहर जाने के समर्थन में है। गौरतलब है कि इस संबंध में वहां पर 23 जून को जनमत संग्रह होना है।

द टाइम्स के लिए यूगॉव द्वारा किए गए इस सर्वेक्षण में 46 प्रतिशत लोगों ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर जाने का समर्थन किया है जबकि 39 प्रतिशत लोगों ने उसके संघ में बने रहने की बात कही है। इस सर्वेक्षण में 11 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें नहीं पता वह कैसे इस संबंध में अपना मत देंगे और चार प्रतिशत लोगों ने इससे दूर रहने की बात की।

यदि इन आंकड़ों में से 'नहीं जानते' या 'मतदान नहीं करेंगे' वाले लोगों के परिणाम को हटा दिए जाए तो 54 प्रतिशत लोग इसके 'बाहर' जाने के पक्ष में और 46 प्रतिशत लोग इसके संघ में बने रहने के पक्ष में हैं।

इसके अलावा द गार्जियन के लिए आईसीएम द्वारा किए गए सर्वेक्षण में 53 प्रतिशत लोगों ने संघ को छोड़ने और 47 प्रतिशत ने यूरोपीय संघ में बने रहने का समर्थन किया। द डेली टेलीग्राफ के लिए ओआरबी के सर्वेक्षण में 49 प्रतिशत संघ से बाहर जाने और 48 प्रतिशत उसमें बने रहने के पक्ष में नजर आए।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन में जनमत संग्रह, यूरोपीय संघ, द टाइम्स, यूगॉव सर्वे, द गार्जियन, आईसीएम, द डेली टेलीग्राफ, ओआरबी, Referendum In Britain, European Union, The Times, Ugov Survey, The Guardian, Icm, The Daily Telegraph, ORB Poll On Brexit, EU Referendum
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com