विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2015

250 से ज्यादा लोगों को लिए एयर इंडिया के विमान ने अमेरिका में की इमरजेंसी लैंडिंग

250 से ज्यादा लोगों को लिए एयर इंडिया के विमान ने अमेरिका में की इमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्ली:

नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान को इंजन में एक गंभीर गड़बड़ी के कारण वापस लौटना पड़ा और आपात स्थिति में उतरना पड़ा। विमान में 250 से ज्यादा लोग सवार थे।

सूत्रों ने कहा कि विमान चालक ने सुरक्षित ढंग से विमान को उतार लिया।

एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया, 'बोइंग 777-300 ईआर विमान ने अमेरिकी समयानुसार दोपहर बाद लगभग चार बजकर 50 मिनट पर मुंबई के लिए उड़ान भरी थी और विमान के एक इंजन में गंभीर कंपन होने के कारण लगभग दो घंटे तक हवा में रहने के बाद उसे वापस नेवार्क (अमेरिका) में उतरना पड़ा।'

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि यात्रियों को उसके दिल्ली जाने वाले विमान में व्यवस्थित किया जा रहा है।

सूत्रों ने कहा कि जिस समय विमान में कंपन शुरू हुआ, उस समय विमान 29 हजार फुट की ऊंचाई पर था।

उन्होंने कहा, 'विमान उतारे जाने के बाद पाया गया कि ईंजन का एक ब्लेड तनाव के कारण टूटा हुआ था, जिसके कारण गंभीर कंपन होने लगा।' सूत्रों ने कहा कि चालक की मुस्तैदी से एक बड़ा संकट टल गया।

सूत्रों ने कहा, इस गंभीर स्थिति में विमान को सुरक्षित उतारने के लिए विमान चालक को ईंजन को सुप्तावस्था में लाने के लिए लगभग 60 टन ईंधन खत्म करना था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, एयर इंडिया, इमरजेंसी लैंडिंग, आपात लैंडिंग, Newark Liberty International Airport, Air India, Emergency Landing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com