विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2014

योग प्रशिक्षक बनीं एम्मा वाटसन

योग प्रशिक्षक बनीं एम्मा वाटसन
फाइल फोटो
लंदन:

अभिनेत्री एम्मा वाटसन ने यह खुलासा किया कि वे योग्यता प्राप्त योग प्रशिक्षक हैं, लेकिन जब तक उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो जाती तब तक वे अपनी इस कला को फिल्मों से दूर ही रखना चाहती हैं।

वंडरलैंड मैगजीन की खबर के अनुसार, वाटसन फिल्मों से इतर जीवन में अन्य रुचियों को भी उभारना चाहती हैं, ताकि डिग्री पूरी होने पर ये विधाएं भी उनके हाथ में हों।

उन्होंने कहा, 'मुझे चित्रकारी करना बहुत पसंद है। इसलिए संभवत: मैं उसमें भी हाथ आजमाऊं और अधिक कला का ज्ञान हासिल करूं? अथवा कुछ अलग करूं। मैं एक मान्यता प्राप्त प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक भी हूं।'

उन्होंने कहा, 'एक अभिनेत्री के तौर पर भी मुझे खुद को सिद्ध करना है। मुझे थिएटर करना और अन्य चीजों में हाथ आजमाजा काफी पसंद है और साथ ही मुझे गाना भी पसंद है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एम्मा वाटसन, योग प्रशिक्षक, हॉलीवुड अभिनेत्री, Emma Watson, Yoga Teacher, Hollywood Actress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com