विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2022

Twitter को खरीदना चाहते हैं Elon Musk, 42 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया

1 अप्रैल को टेस्ला के सीईओ मस्क ने कंपनी में 9% से अधिक की हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसके पहले तक कंपनी में ट्विटर की 38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. इसके बाद प्रीमार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर में 12% का उछाल आया.

टेस्ला कंपनी के सीईओ एलॉन मस्क ने प्रति शेयर 54.20 डॉलर के हिसाब से खऱीदने की पेशकश की है

नई दिल्ली:

अरबपति एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने के ऑफर को अस्वीकार करने के कुछ ही दिनों बाद ट्विटर को लगभग 41 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क ने प्रति शेयर 54.20 डॉलर के हिसाब से खऱीदने की पेशकश की है, जिसका खुलासा गुरुवार को एक नियामक फाइलिंग में किया गया है.

1 अप्रैल को टेस्ला के सीईओ मस्क ने कंपनी में 9% से अधिक की हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसके पहले तक कंपनी में ट्विटर की 38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. वहीं इसके बाद प्रीमार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर में 12% का उछाल आया.

मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर को लिखे एक पत्र में कहा, "निवेश करने के बाद से अब मुझे एहसास हुआ है कि कंपनी न तो इस सामाजिक अनिवार्यता को अपने मौजूदा स्वरूप में विकसित करेगी और न ही पूरा करेगी. ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है."

मस्क ने कहा, "मेरा प्रस्ताव सबसे बेहतरीन और अंतिम प्रस्ताव है और अगर इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, तो मुझे शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता होगी."

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में कार्यकाल शुरू होने से पहले ही मस्क ने कहा था कि उन्होंने ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने के विचार छोड़ दिया है. बोर्ड में शामिल होने से वह कंपनी के संभावित अधिग्रहण से बाहर हो जाते.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com