विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2022

Elon Musk 'बने जुड़वां बच्चों के पिता', उन्हीं की कंपनी में अधिकारी है बच्चों की मां : रिपोर्ट

बिजनेस इनसाइडर (Business Insider) की एक रिपोर्ट कहती है कि इलॉन मस्क (Elon Musk) नवंबर 2021 में अपनी कंपनी न्यूरालिंक की एक बड़ी अधिकारी शिवॉन जिलिस (Shivon Zilis) के जुड़वां बच्चों के पिता बने थे. इतना ही नहीं वो पिछले साल दिसंबर में ही कनाडा की गायिका के दूसरे बच्चे के पिता भी बने थे. अब उनके कुल बच्चों की संख्या 9 हो गई है.

Elon Musk 'बने जुड़वां बच्चों के पिता', उन्हीं की कंपनी में अधिकारी है बच्चों की मां : रिपोर्ट
Elon Musk और Shivon Zilis ने अपने जुड़वां बच्चों का नाम बदलने की एक याचिका भी दी थी- रिपोर्ट

टेस्ला इंक (Tesla Inc) के चीफ़ एक्ज़ीक्यूटिव इलॉन मस्क (Elon Musk) नवंबर 2021 में अपनी ब्रेन चिप स्टार्टअप कंपनी न्यूरालिंक की एक बड़ी अधिकारी शिवॉन जिलिस (Shivon Zilis) के जुड़वां बच्चों के पिता बने थे. रॉयटर्स के अनुसार,  बिजनेस इंसाइडर की बुधवार को आई रिपोर्ट में अदालत में दाखिल किए गाए दस्तावेजों के हवाले से  बताया गया है कि अप्रेल में इलॉन मस्क (Elon Musk) और ज़िलिस (Zilis) ने जुड़वां बच्चों का नाम बदलने के लिए एक याचिका भी दायर की थी ताकि बच्चों को उनके पिता का आखिरी नाम मिल सके और मां के आखिरी नाम को मिडिल नेम की तरह रखा जा सके."

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि एक महीने बाद टेक्सास के जज ने यह याचिका स्वीकार कर ली थी.  

अदालत के दस्तावेज़ में दिखाया गया है कि वेस्टलॉ लीगल रिसर्च सर्विस ने दिखाया है कि कि एक जज ने मस्क और जिलिस की याचिका पर इस साल 25 अप्रेल को हस्ताक्षर करने के बाद 11 मई को कई बच्चों के नाम बदलने की याचिका पर हस्ताक्षर किए थे. 

रिपोर्ट में बिना किसी स्त्रोत के कहा गया है कि जिलिस ने हाल ही में जिलिस का नाम उन लोगों में सामने आया था जिन्हें मस्क अपने $44 बिलियन के अधिग्रहण टि्विटर को चलाने के लिए प्रस्तावित कर सकते हैं.  


36 साल की जिलिस लिंक्डइन पर खुद को न्यूरालिंक का डायरेक्ट ऑफ ऑपरेशंन्स एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स बताया है. इसे 51 साल के इलॉन मस्क ने सह-स्थापित किया था और वो इसके अध्यक्ष हैं. जिलिस ने इस कंपनी में 2017 में काम करना शुरू किया था. इसी महीने उसे टेस्ला में प्रोजेक्ट डायरेक्टर इन आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का पद मिला था, जहां उन्होंने साल 2019 तक काम किया था. 

जिलिस के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी OpenAI के बोर्ड मेंबर के तौर पर भी काम किया है, इसे भी मस्क ने सह-स्थापित किया था. 

इन जुड़वां बच्चों के आने के साथ ही मस्क के कुल बच्चों की संख्या 9 हो गई है. मस्क के दो बच्चे कनाडा की गायिका ग्रिम्स के साथ हैं. उनके पांच बच्चे उनकी पूर्व पत्नि और कनाडा की लेखिका जस्टिन विल्सन के साथ हैं.  

मस्क और ग्रिम्स ने दिसंबर में अपने दूसरे बच्चे का सैरोगेसी के ज़रिए दिसंबर में स्वागत किया था. पेज 6 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, अरबपति ने पिछले साल सितंबर में  कहा था कि वो और ग्रिम्स , "कुछ-अलग" हो गए हैं. 
मस्क और जिलिस ने इस खबर पर रॉयटर्स के सवालों का तुरंत जवाब नहीं दिया है.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com