विज्ञापन
This Article is From May 15, 2011

म्रिस में ईसाई प्रदर्शनकारियों पर हमला, 65 घायल

काहिरा: मिस्र में गुस्साई भीड़ ने ईसाई प्रदर्शनकारियों के एक समूह पर हमला कर 65 लोगों को घायल कर दिया। यह समूह मुस्लिमों और ईसाईयों के बीच सांप्रदायिक तनाव को कम करने की मांग कर रहा था। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि ये लोग पिछले एक हफ्ते से सरकारी टेलीविजन भवन के बाहर धरने पर बैठे थे। ये लोग एक चर्च में आग लगाए जाने के बाद 15 लोगों के जलकर मरने के विरोध में यहां बैठे थे, जब 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने इन लोगों पर पत्थरों और आग के गोलों से हमला किया। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस जगह से एक मोटरसाइकिल सवार के गुजरने पर उसे पीटे जाने का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस्र, प्रदर्शन, ईसाई, मुस्लिम