वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विश्व के कई शीर्ष नेताओं को फोन कर, मिस्र के वर्तमान हालात पर चर्चा की और वहां पर तुरंत सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण को शुरू करने की जरूरत पर जोर दिया। व्हाइट हाउस ने शनिवार को जारी अपने वक्तव्य में कहा कि ओबामा ने संयुक्त अरब अमीरात के युवराज मोहम्मद बिन जायेद, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से बात की। बयान में कहा गया है, राष्ट्रपति ने पत्रकारों और मानवाधिकार गुटों को निशाना बनाए जाने की कड़ी आलोचना की और याद दिलाया कि अपने लोगों के अधिकारों की रक्षा करना और अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार किए गए लोगों को तुरंत रिहा करना मिस्र सरकार की जिम्मेदारी है। व्हाइट हाउस ने कहा, राष्ट्रपति ने इस बात पर बल दिया कि अभी व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता के परिवर्तन की जरूरत है। एक ऐसी सरकार हो जो विपक्ष के साथ सलाह करके मिस्र के लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करती हो। उसने कहा कि सभी शीर्ष नेताओं ने इस मुद्दे पर आगे बढ़ते हुए भविष्य में एक दूसरे के संपर्क में रहने का वादा किया। ओबामा और मार्केल ने म्यूनिख में हुई बैठक तथा पश्चिम एशिया के सीमा क्षेत्रों में हुए घटनाक्रम की समीक्षा भी की।
This Article is From Feb 06, 2011