विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2016

मिस्र में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल की मौत

मिस्र में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल की मौत
मिस्र का नक्शा
काहिरा: मिस्र की सेना का एक एफ-16 विमान प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान देश के भीतर किसी अज्ञात स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसके कारण इसके चालक दल के सभी सदस्यों की मौत हो गई है। यह जानकारी सेना ने दी है।

सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने एक बयान में कहा, ‘‘ये जानकारियां केवल उनकी चिंता का विषय हैं। इसमें मीडिया या किसी और की दिलचस्पी भला क्यों है?’’ उन्होंने कहा कि चालक दल के सभी सदस्य इस दुर्घटना में मारे गए हैं।

यह घटना कल की है। हालांकि प्रवक्ता ने मारे गए लोगों की संख्या या दुर्घटना की जगह का उल्लेख नहीं किया। इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि इस्माइलिया शहर में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर सेना के दो पायलट मारे गए हैं।

पिछले साल एक ऐसी ही घटना में सेना के एक हेलीकॉप्टर के चालक दल के सदस्यों को चोटें आई थीं। वह हेलीकॉप्टर काहिरा-इस्माइलिया मार्ग पर किसी तकनीकी खामी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। यह तकनीकी खामी जिस समय उभर कर आई थी, उस समय हेलीकॉप्टर नियमित गश्त पर था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Egypt, मिस्र, विमान दुर्घटनाग्रस्त, Army Plane Crash
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com