विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2022

नेपाल में 5.9 तीव्रता का भूकंप, जान बचाने को बाहर दौड़े लोग

Earthquake in Nepal: नेपाल में अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया था जिससे करीब 9,000 लोग मारे गए थे और 22,000 जख्मी हो गए थे। भूकंप से 8,00,000 मकानों और स्कूल की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा था.

नेपाल में 5.9 तीव्रता का भूकंप, जान बचाने को बाहर दौड़े लोग
भूकंप काठमांडू घाटी और पड़ोसी जिलों में बुधवार अपराह्न तीन बजकर सात मिनट पर महसूस किया गया.
काठमांडू:

नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू (Kathmandu) और आसपास के इलाकों में बुधवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया, जिससे कई लोग सुरक्षा के लिए अपने घरों से बाहर निकल गए. अखबार ‘माय रिपब्लिका' की खबर के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक जिले में नेपाल-चीन सीमा पर था. खबर में कहा गया कि भूकंप काठमांडू घाटी और पड़ोसी जिलों में बुधवार अपराह्न तीन बजकर सात मिनट पर महसूस किया गया. किसी के हताहत होने या नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं मिली है.

नेपाल में अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया था जिससे करीब 9,000 लोग मारे गए थे और 22,000 जख्मी हो गए थे. भूकंप से 8,00,000 मकानों और स्कूल की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा था.

देखें यह वीडियो :- नशे में जला डाली दुकान 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com