
जापान के मध्य भाग में पहाड़ी इलाके में शक्तिशाली भूकंप आया जिससे आधा दर्जन से अधिक मकान नष्ट हो गए, कई क्षतिग्रस्त हो गए और कम से कम 30 लोग घायल हो गए।
मध्य जापान के पहाड़ी इलाके का वह स्की रिजॉर्ट भूकंप से प्रभावित हुआ जहां वर्ष 1998 में शीतकालीन ओलिंपिक (विंटर ओलिंपिक) का आयोजन हुआ था।
जापान की मौसम एजेंसी ने बताया कि कल नगानो शहर के पास स्थानीय समयानुसार रात करीब 10 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 13.00 बजे) 10 किमी (6 मील) की गहराई पर 6.8 तीव्रता का भूकंप आया।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी है। भूकंप के बाद हालांकि सुनामी की कोई संभावना नहीं है।
नगानो के पश्चिम में स्थित स्की शहर हकूबा के एक रेस्तरां मालिक रिओ निशिनो ने जापानी प्रसारक एनएचके को बताया कि भूकंप बहुत शक्तिशाली था और इमारतें हिल रही थीं।
जापान के परमाणु नियामक प्राधिकरण ने बताया कि प्रभावित इलाके में तीन परमाणु ऊर्जा संयंत्र हैं जहां किसी असामान्य स्थिति की खबर नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं