विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2015

चार हल्के झटकों से फिर हिला नेपाल, घबराए लोग घर से बाहर निकले

चार हल्के झटकों से फिर हिला नेपाल, घबराए लोग घर से बाहर निकले
नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूंकप की फाइल फोटो
काठमांडू: नेपाल में आज भूकंप के चार झटके आए, जिनकी तीव्रता चार और 5.2 के बीच थी। 25 अप्रैल को देश में आए भीषण भूकंप के बाद अब तक कुल 320 झटके आ चुके हैं।

स्थानीय समयानुसार, सुबह पांच बजकर 58 मिनट पर 4.4 तीव्रता का पहला झटका आया, जिसका केंद्र राजधानी काठमांडो के पश्चिम में सात किलोमीटर दूर रामकोट में था।

झटकों के बाद घबराए हुए लोग अपने घरों से निकल गए।

सुबह 6 बजकर 14 मिनट पर 5.2 तीव्रता का दूसरा झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र सिंधुपालचौक जिले में था। इसके तुरंत बाद इसी इलाके में चार तीव्रता का एक भूकंप आया।

चौथे झटके की तीव्रता 5.1 थी, जो सुबह आठ बजे रिकॉर्ड किया गया। इसका केंद्र सिंधुपालचौक - तिब्बत सीमा इलाके में था।

दो भीषण भूकंप और उसके बाद कई झटकों का सामना कर चुका नेपाल अभी भी त्रासदी से उबरने की कोशिश कर रहा है। दो विनाशकारी भूकंप के कारण हिमालयी देश में करीब 8,800 लोगों की मौत हो चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, नेपाल में भूकंप, Nepal, Nepal Earthquake