विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2017

मैक्सिको के बाद जापान में 6.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं

भूकंप के झटके तड़के 2.37 बजे महसूस किए गए. भूकंप से अभी किसी तरह की क्षति की कोई खबर नहीं है. सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई है.

मैक्सिको के बाद जापान में 6.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं
मैक्सिको के बाद जापान में भूकंप
तोक्यो: जापान में गुरुवार को रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. द इंडिपेंडेंट ने अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के हवाले से बताया कि कामिशी से लगभग 281 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में और फुकुशिमा से लगभग 321 मील दूर पूर्व में भूंकप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके तड़के 2.37 बजे महसूस किए गए. भूकंप से अभी किसी तरह की क्षति की कोई खबर नहीं है. सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई है.

मैक्सिको में भूकंप : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा- सभी भारतीय सुरक्षित

इससे पहले मेक्सिको में मंगलवार को आए रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 250 पार कर गई है. समाचार एजेंसी एफे ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को आए भूकंप से प्रभावित लोगों को चिकित्सीय सहायता एवं जरूरी सामानों की आपूर्ति की जा रही है. राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने मोरेलोस के जोजुटला के दौरे के दौरान कहा, शांति बनाए रखें. आज सबसे जरूरी यह है कि आपमें से कई लोगों सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जरूरतमंदों को तत्काल सेवाएं मुहैया कराना है, अधिकारियों ने भूकंप से हुई तबाही का विस्तृत सर्वेक्षण शुरू कर दिया है ताकि भूकंप में अपने घरों को खो चुके लोगों को सहायता उपलब्ध कराई जा सके.

न्यूजीलैंड में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दोपहर 1 बजकर 43 मिनट पर आया भूकंप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: